क्युआर कोड आधारित ई-बीट सिस्टम लागु
पुलिस अधीक्षक ने जिले में की नई प्रणाली लागु, जिलें में 28 स्थानों पर पुलिस की होगी अब कडी निगरानी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 14ता॰बोकारो – चन्दन कुमार झा पुलिस अधीक्षक, बोकारो के द्वारा अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना के दृष्टिकोण से नई प्रणाली के तहत् क्युआर कोड आधारित ई-बीट सिस्टम लागु की गई। पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने बताया कि बोकारो शहर में नई प्रणाली के तहत् क्यु०आर० कोड आधारित ई-बीट सिस्टम को अपनाया गया है। नई प्रणाली के तहत बोकारो पुलिस चिन्हित 28 स्थानो पर क्यु०आर० कोड स्कैन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी। जल्द ही बोकारो जिले के थाना / ओ०पी० प्रभारियो को क्युआर कोड की स्कैनिंग के साथ-साथ वरीय अधिकारियो द्वारा कड़ी निगरानी के साथ डेटा को बनाये रखना होगा ताकि गश्त करने वाली टीमे अपनी डियूटी से बच न सकें। पिछली व्यवस्था पारम्परिक तौर पर बीट डायरी के माध्यम से अपनी गतिविधियों को मैनुअल रूप से रिकार्ड करना पड़ता था। पुरानी व्यवस्था में हेर-फेर की गुंजाईश थी क्योंकि निगरानी मैनुअल आधार पर थी। नई व्यवस्था के तहत समय, दूरी तथा फोटो के माध्यम से सटीक निगरानी हो पायेंगी। नई व्यवस्था से बीट पुलिस को अपने मोबाईल फोन से रूट पर लगे क्यु०आर० कोड को स्कैन करना होगा। ऐप आधारित क्यु०आर० कोड तथा कैमरे का उपयोग करता है। कन्ट्रोल रूप तथा वरीय अधिकारी से भी सिस्टम की रियल टाईम आधार पर मोनिटरिंग की जा सकेगी। जैसे ही बीट पुलिस कर्मी QR Code स्कैन करेगें, प्रभारी अधिकारी को न सिर्फ पुष्टि मिलेगी. ऐप में दर्ज दूरी का भविष्य की पुलिसिंग और योजना के लिए संग्रहित और विश्लेषण किया जा सकता है।
बतातें चलें की नई व्यवस्था के तहत बोकारो पुलिस में 10 थाना के 28 स्थानों पर क्यु०आर० कोड लगाया गया है। ये क्युआर कोड वर्त्तमान में प्रमुख सड़क दुर्घटना ब्लैक स्पॉट पर लगाया जा रहा है, ताकि उक्त स्थानों पर की जा रही पेट्रोलिंग दलों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जा सकें। निकट भविष्य में मुख्य व्यापारिक प्रतिष्ठानो / आभूषण भण्डारो, बैंको, स्कूलो और शैक्षणिक संस्थानो को पुलिस गश्त तेज करने के लिए जिले भर में ऐसे क्यु०आर० कोड की संख्या बढ़ाई जायेगी।