क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना चोपन पर क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों/ग्राम प्रधानों के साथ पीस कमेटी की बैठक

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 20ता.सोनभद्र- क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय द्वारा थाना थाना चोपन पर आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर, अलविदा की नमाज व आगमी नगर पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों एवं पत्रकार बन्धुओं के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं पत्रकार बन्धुओं से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से एवं लोकतन्त्र के पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

सोनभद्र को प्रदेश में IGRS रैंकिंग में मिला नौवां स्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *