खटखर प्राथमिक विद्यालय पर सौर ऊर्जा व चोपन इंटेक बस्ती विद्यालय का कायाकल्प

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 20ता.सोनभद्र- विद्युत विहीन प्राथमिक विद्यालयों में सौर ऊर्जा का उजाला फैलेगा जल्द ही पांच और प्राथमिक विद्यालय सौर ऊर्जा की रोशनी से रोशन होंगे। उक्त बातें अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट हेड राहुल सहगल ने गुरुवार को सेक्टर सी खटखर प्राथमिक विद्यालय पर लगाए गए सौर ऊर्जा व चोपन इंटेक बस्ती में कायाकल्प किए गए प्राथमिक विद्यालय में उद्घाटन के दौरान कही।
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के सीएसआर से चोपन विकास खंड में स्थित सेक्टर सी प्राथमिक विद्यालय खटखर में दो कंप्यूटर समेत लगाए गए 1 किलो वाट के सोलर पैनल व चोपन इंटेक बस्ती में कायाकल्प किए गए प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रंजना शुक्ला व विशिष्ट अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट हेड राहुल सहगल,पंकज पोद्दार, ऋषि राज सिंह शेखावत ने फीता काट कर किया। सौर ऊर्जा लगने से विद्यार्थियों व शिक्षकों ने खुशी जाहिर की। मुख्य अतिथि बीएसए रंजना शुक्ला ने अल्ट्राटेक द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक नहीं कई प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं जहां विद्युत व्यवस्था नहीं है वंहा हर संभव विद्युत व्यवस्था कराए जाने का प्रयास करें।