खनन न्यूज-अवैध ओभर लोड का धंधा, खनन बैरियर में तैनात कर्मचारियों और लोकेशन माफियाओं का गठजोड़.! तीन क्रेशर प्लांटों पर एफआईआर.!

मुकेश गुरूदेव मीडिया हाउस महोबा-जब तक खनिज चैक पोस्टों मे तैनात कर्मचारियों के ऊपर नहीं होगी कठोर कार्यवाही तब तक नहीं रुकेगा खनिज का अवैध परिवहन आज फिर वरिष्ठ खान अधिकारी महोबा द्वारा पकड़ी गई चार अवैध परिवहन करने वाली गाड़िया जिस पर तीन गाड़ियों के साथ तीन क्रेशरो के ऊपर फिर एफआईआर दर्ज कराएगी।
सभी गाड़ियां खनिज चैक पोस्ट को पार कर चुकी थीं लेकिन 24घंटे ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के होने के बाद आखिर उक्त गाड़ियों कैसे निकली इससे साफ़ जाहिर होता है कि यह अवैध खनन परिवहन का पूरा का पूरा खेल इन्हीं कर्मचारियों की मिलीभगत से ही चल रहा है जब तक गाड़ियों के साथ चैक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही होगी तभी रुक सकता हैं यह गोरख धंधा अन्यथा ऐसे ही सरकार के राजस्व को चूना लगता रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार देखा जा रहा है कि चार पांच महीनों से खनिज का अवैध परिवहन जोरो पर चल रहा है प्रति दिन सैकड़ों गाडियां बिना रॉयल्टी के खनिज का अवैध परिवहन करती देखी जा रही है और इस समय ज्यादातर गाड़ियां बिना नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट लगा खुले आम दिन हो या रात बराबर चक्कर लगाती देखी जाती हैं साथ ही खनिज चैक पोस्टों से गाड़ी निकलवाने का ठेका सा होने लगा है लोकेशन माफियाओं का मकर जाल चारों ओर बिछा नजर आ रहा है खनिज बैरियल में तैनात कर्मचारियों और लोकेशन माफियाओं के गठजोड़ के कारण ही उक्त गोरख धंधे में लगाम नहीं लग पा रही है इस गठजोड़ में मंडी के कुछ प्रभाव शाली लोगों का भी मुख्य योगदान है जो अधिकारियों को गुमराह कर अपना उल्लू सीधा करते नजर आते है.!
इसके साथ ही खनिज विभाग द्वारा सिर्फ क्रेशर प्लांट के साथ गाड़ी के खिलाफ ही क्यों कार्यवाही की जाती है जबकि बिना विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत यह गोरख धंधा चल ही नहीं सकता इसलिए गाड़ी के साथ उस गाड़ी को चैक पोस्ट पार कराने का ठेका लेने वाले लोकेशन माफियाओं व खनिज चैकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए तभी कही जा कर इस खनन के अवैध परिवहन को रोका जा सकता है।अभी तक एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के साथ गाड़ी मालिक व ड्राइवर व लोडिंग प्वाइंट (क्रेशर प्लांट) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है फिर भी यह गोरख धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
आज सुबह वरिष्ठ खान अधिकारी महोबा बांदा जिले की ओर से महोबा आ रहे थे तभी नहदौरा के पास उनके द्वारा देखा गया कि कुछ गाड़ियां नंबर प्लेट के साथ छेड़ छाड़ कर रहे हैं तो उनके द्वारा उन गाड़ियों को चैक किया गया तो उनमें तीन गाड़ियों बिना वैध प्रपत्र के खनिज का अवैध परिवहन कर रही थी साथ ही एक ओवर लोड थी उन चारों गाड़ियों को पुलिस अभिरक्षा में सौंपी गई साथ ही सभी गाड़ियों के साथ लोडिंग प्वाइंट पर भी कार्यवाही की गई लेकिन इनके साथ खनिज चैक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों व चैक पोस्ट पार कराने का ठेका लेने वाले लोकेशन माफिया के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही होती तब कही न्याय प्रिय कार्यवाही समझी जाती जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक यह गोरख धंधा नहीं रुकेगा।