खनन न्यूज-अवैध परिवहन व फर्जी परमिट धन्धें में लिप्त 5 लोग गिरफ्तार, 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, 5 मोबाइल, 148,100 रुपये नगद बरामद,17 वांछित.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अवैध खनन व खनन के नाम पर अवैध रुप से परमिट जारी कर सरकारी प्रशमन शुल्क की चोरी कर सरकारी राजस्व की हानि/नुकसान करने व फर्जी कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर छल/बेइमानी की नियत से आई.एस.टी.पी. बनाकर वाहनो का इनवाइस जारी करने तथा वाहनो को कर से बचाने के लिए बिना किसी भुगतान के पास कराने वाले गिरोह की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक  8.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर समय 20.35 बजे जिला पंचायत बैरियर ओबरा से दो नफर मो.सा.सवार अभियुक्तगण 1-राकेश कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र सिहं नि. डाला बस्ती थाना चोपन सोनभद्र उम्र 35 वर्ष 2-राजेश पटेल पुत्र धनुषधारी सिहं पटेल नि. डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 8 अदद फर्जी कूटरचित आई.एस.टी.पी. मध्य प्रदेश के नाम की (परिवहन प्रपत्र/परिमिट) बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर उनके गिरोह के अन्य तीन सदस्यों 3-वरुण त्रिपाठी पुत्र भागीरथी त्रिपाठी नि.डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 30 वर्ष 4-आशीष साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम नि.चोपन मेन मार्केट थाना चोपन सोनभद्र उम्र 25 वर्ष 5-अशोक कुमार मिश्र पुत्र प्रभाकर मिश्र नि.डाला थाना चोपन सोनभद्र उम्र 25 वर्ष को डाला बारी में एक कमरे से कम्प्यूटर पर कार्य  करते हुए समय 21.35 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 फर्जी कूटरचित आई.एस.टी.पी. मध्य प्रदेश के नाम की (परिवहन प्रपत्र/परिमिट), 02 अदद लैपटाँप, 02 अदद प्रिन्टर,03 जिल्द जीएसटी,इनवाइस रसीद व 05 अदद मोबाइल व 1,48,100 रुपये नगद बरामद किया गया । कम्प्यूटरों व लैपटाप में विभिन्न वाहनों के मध्य प्रदेश के फर्जी कूट रचित आई.एस.टी.पी.  परमिट बनाने के फोल्डर मौजूद थे । *उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 246/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा गया । उक्त समस्त परमिट उप खनिज पदार्थ गिट्टी से सम्बन्धित थे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दिनांक 30.10.2023 को इसी प्रकार फर्जी प्रपत्र पर उप खनिज गिट्टी का परिवहन करते हुए वाहन ट्रक संख्या BR 45 GB 1053 लोढ़ी प्रवर्तन बैरियर पर पकड़ी गयी थी उक्त के सम्बन्ध में बिल्ली मारकुण्डी स्थित खनिज भण्डारण स्थल की अनुज्ञप्ति धारिका उर्मिला सिंह निवासिनी ओबरा द्वारा थाना ओबरा पर उनकी फर्म मेसर्स उर्मिला स्टोन क्रेसिंग कम्पनी के नाम का फर्जी परिवहन प्रपत्र का उक्त वाहन द्वारा प्रयोग में लाने के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 239/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत कराया था।
नोट– इस प्रकार की गिरफ्तारी व बरामदगी से फर्जी परिवहन परमिट व प्रपत्र पर वाहनों के पास कराने के गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही तथा इस प्रकार के अवैध क्रियाकलाप से अर्जित अवैध सम्पत्ति को चिन्हित कर उसके जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु तीव्र प्रक्रिया अग्रसर की गयी है तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-पकड़े गये अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि उनका मुख्य व्यक्ति व गैंग लीडर मध्य प्रदेश का शिवम दूबे है जिससे वे लोग मध्य प्रदेश का परमिट आईडी पासवर्ड लेकर धोखाधड़ी व कूटरचना कर मध्य प्रदेश के नाम का बनाकर बेचते हैं और वाहन स्वामियों को विश्वास में लेकर आई.एस.टी.पी. परमिट के माध्यम से वाहन पास कराते हैं। जो परमिट सोनभद्र में ऊँचे दर/रेट पर मिलता है वह मध्य प्रदेश का 160 रुपये की दर से कुछ अधिक रुपये देकर शिवम दुबे के माध्यम से मिलकर फर्जी कूटरचना कर बनाते हैं। अपने इस गैंग के और भी साथी सहयोगी सोनभद्र के ही दिनेश पाण्डेय,  पेण्टा पाठक, रामलोचन पाण्डेय ,अजय पाठक , सुभीष पाण्डेय ,विकास पटेल ,कमलेश उर्फ नेता ,वधेश उर्फ बल्लू यादव ,पंकज यादव ,रोहित केशरी ,बृजेश यादव , तेजू यादव , भीम यादव , शरफराज , शीतल गुप्ता ,सुरेश गुप्ता को शामिल बताये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-राकेश कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र सिहं, निवासी डाला बस्ती, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष।
 2-वरुण त्रिपाठी पुत्र भागीरथी त्रिपाठी, निवासी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र 30 लगभग वर्ष।
 3-आशीष साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम, निवासी चोपन मेन मार्केट, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र 25 लगभग वर्ष।
4-राजेश पटेल पुत्र धनुषधारी सिहं पटेल, निवासी डाला, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 28 वर्ष। 
5-अशोक कुमार मिश्र पुत्र प्रभाकर मिश्र, निवासी डाला, थाना चोपन, जनद सोनभद्र उम्र लगभग 25 वर्ष। 
वांछित अभियुक्तगण
1.शिवम दुबे पता अज्ञात
2.दिनेश पाण्डेय पुत्र अज्ञात, निवासी चिरहुली, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
3. पेण्टा पाठक पुत्र अज्ञात, निवासी सिन्दुरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
4. रामलोचन पाण्डेय पुत्र अज्ञात, निवासी छपका, थाना रॉबर्ट्सगंज,  जनपद सोनभद्र।
5. अजय पाठक पुत्र अज्ञात, निवासी करगरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
6. सुभीष पाण्डेय पुत्र अज्ञात, निवासी केवटा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
7.विकास पटेल पुत्र अज्ञात, निवासी सलखन, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
8.कमलेश उर्फ नेता पुत्र अज्ञात, निवासी महुआंव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
9.वधेश उर्फ बल्लू यादव पुत्र अज्ञात, निवासी महुआंव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
10. पंकज यादव पुत्र अज्ञात निवासी चौरा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र।
11.रोहित केशरी पुत्र अज्ञात, निवासी मारकुण्डी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
12.बृजेश यादव पुत्र अज्ञात, निवासी स्टैन्डर्ड होटल के पीछे इमरती, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र।
13. तेजू यादव पुत्र अज्ञात निवासी स्टैन्डर्ड होटल के पीछे इमरती, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र।
14. भीम यादव पुत्र अज्ञात निवासी मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
15. शरफराज पुत्र अज्ञात, निवासी चोपन, जनपद सोनभद्र।
16. शीतल गुप्ता पुत्र अज्ञात, निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
17. सुरेश गुप्ता पुत्र अज्ञात, निवासी मारकुण्डी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरण-18 अदद आईएसटीपी(म0प्र0 के नाम की), 2 अदद लैपटाँप, 2 अदद प्रिन्टर, 3 जिल्द जीएसटी, इनवाइस रसीद, 5 अदद मोबाइल, 2 अदद मोटर साइकिल व 1,48,100 रुपये नगद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, उ.नि.संतोष सिहं, उ.नि.बालकिशुन कुशवाहा, थाना ओबरा, हे.का हेमन्त  बारी, हे.का.ओंकार यादव, हे.का.बृजेश यादव, का.आकाश कुमार,का.अतुल कुमार, थाना ओबरा मौजूद रहे।

जुगैल-हत्या के आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *