खनन न्यूज-पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई.! पट्टा धारक नियमों का पालन करें-अपर जिला अधिकारी
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी ओबरा (सोनभद्र)-बिल्ली मारकुंडी में गिट्टी पत्थर (डालो स्टोन) पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु प्राइमरी पाठशाला बिल्ली स्थित कैंपस में सुभाष चंद्र यादव अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सामाजिक दायित्व के अनुसार पट्टा धारक, चिकित्सा शिविर, पुस्तकालय, सरकारी विद्यालय पर सोलर प्लांट की व्यवस्था निर्धारित करें, परियोजना स्थल के निकट वृक्षारोपण के उपरांत पौधे की सुरक्षा हेतु व्यवस्था अवश्य करें ताकि पौधा सुरक्षित रहे।
पर्यावरण एंव वन मंत्रालय, नई दिल्ली के गज़ट अधिसूचना दिनांक 14 सितम्बर 2006 और यथासंशोधित अधिसूचना के अनुसार, पर्यावरणीय स्वीकृति हेत प्रस्तावित बिल्ली मारकुण्डी गिट्टी, बोल्डर (डोलोस्टोन) खनन परियोजना (क्षेत्रफल: 1.11 हेक्टेयर) आराज़ी/गाटा नं- 5374, 5375 मि., 5377 मि., 5378 मि. ग्राम – बिल्ली मारकुण्डी, तहसील- ओबरा, जिला- सोनभद्र, उत्तर प्रदेश उत्पादन क्षमता: 18,000 घनमीटर प्रति वर्ष या 48,600 टन प्रति वर्ष, पट्टेदार अशोक कुमार यादव पुत्र आर.एस. यादव निवासीः ग्राम-धनियापुर, जिला-गाजीपुर, उत्तर प्रदेश की सुनवाई संपन्न हुई मौके पर कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। मौके पर सुभाष चंद्र यादव अपर जिला अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी-उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र के अधिकारी कर्मचारीगण, पट्टा धारक आदि मौजूद रहे।