गोमिया और इसके आसपास के इलाकों में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी गोमिया : तेनुघाट में संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम द्वारा 648वीं संत रविदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार रवि, सचिव हरेन्द्र रविदास, कोषाध्यक्ष धनंजय रविदास और उप कोषाध्यक्ष बैजू रविदास ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा और विशिष्ट अतिथि पेटरवार सीओ अशोक राम शामिल हुए और समारोह को संबोधित किया। इस समारोह को जिप सदस्य अमरदीप महाराज, मदन रविदास, कांग्रेस नेता रामकिशुन रविदास, गंदौरी राम व बद्री पासवान ने भी संबोधित किया। वहीं होसिर पश्चिमी पंचायत के गौरैया टोला में समारोह आयोजित कर संत रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। यहां पांच टोला के रविदास समाज के ग्रामिण सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह स्थल से गाजे बाजे और जय भीम के नारों के साथ जुलूस निकाली गई। जुलुस होसिर, साड़म आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जयंती समारोह के सभा में तब्दील हो गई। साड़म पूर्वी पंचायत के हरिजन टोला में अंबेडकर क्लब की ओर से भी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई और जुलूस निकाली गई। जुलूस संत रविदास जी की जयकारों के साथ हरिजन टोला, दलाल टोला,अछेया टोला, लालबांध होते हुए तेनुघाट में आयोजित भव्य समारोह में शामिल हुई। इसके अलावा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं जयंती चतरोचट्टी में धूमधाम से मनाई गई। यहां समारोह में मंत्री योगेंद्र प्रसाद के अनुज चित्रगुप्त महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके अलावा गोमिया प्रखंड के खंभरा, करमटिया, बेलाटांड़, गंझूडीह, गोमिया हरिजन टोला सहित प्रखंड के विभिन्न जगहों में संत गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

आयुष्मान भव: अभियान का हुआ शुभारंभ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *