चाचा चौधरी और चुनावी दंगल किताब का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विमोचन

ब्यूरो, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के जन सुनवाई कक्ष में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 के दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रचार-प्रसार करने के मकसद से चाचा चौधरी और चुनावी दंगल किताब का विमोचन किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस किताब में विभिन्न तरीके से मतदाताओं को मतदान करने व लोगों को प्रेरित करने के लिए चित्रण किया गया है,

उन्होंने कहा कि विमोचन की गयी चाचा चौधरी और चुनावी दंगल पुस्तक को जनपद के वेबसाइट www.sonbhadra.inc.in पर आम जनमानस को शुलभ संदर्भ हेतु अपलोड कर दिया गया है, जिससे इस पुस्तक का अध्ययन कर स्वयं जागरूक हो और अपने आस-पास के लोगों को भी मताधिकार के प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि मतदाता सूची का अवलोकन कर लें, मतदाता सूची के अवलोकन के दौरान यदि यह जानकारी प्राप्त होती है कि किसी व्यक्ति व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूट गया है, तो वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायें, उन्होंने कहा है कि मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में लोग घरो से निकलकर मतदान बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें इस पुस्तक के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गयी है कि किसी के बहकावे व लुभावना के चक्कर में पड़कर किसी गलत लोगों को मतदान करने से बचे और सही प्रतिनिधि का चुनाव करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें, सही जनप्रतिनिधि के चयन से गांव, जिले का विकास होने के साथ ही प्रदेश व देश का विकास हो सकेगा।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय-नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा उन्मूलन के सम्बन्ध में किया गया जागरुक

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय प्रमोद तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट रामलाल यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि अनिल कुमार, निर्वाचन कार्यालय के सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *