जगजीवन नगर में मनाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 14ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। जनता दल यूनाइटेड नेतृत्व के आदेशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाया है। इसी क्रम में जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कामिनी पटेल ने बैरगनिया के जगजीवन नगर वार्ड नंबर 18 में जयंती मनाते हुए बाबासाहेब को र्कोटि-कोटि नमन, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है । मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कामिनी पटेल ने कही कि बाबासाहेब समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहे । बाबासाहेब के आदर्श मूल एवं उच्च विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायक है । जिला महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उनके बताए हुए रास्ते चले, शिक्षित बने और सत्य के लिए संघर्ष करें । भारतीय संविधान के शिल्पकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबासाहेब को पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया ।