जनपद-सोनभद्र के रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों के उप निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु अधिकारी नियुक्त
मतदान 2 मार्च, 2023 ( प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक )

ब्यूरों,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 15ता.सोनभद्र-त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन माह फरवरी-मार्च, 2023 को सम्पन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 4(1) तथा 5(ं1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं चन्द्र विजय सिंह जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) सोनभद्र, जनपद-सोनभद्र के रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों के उप निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु संलग्न तालिका के स्तम्भ 3 व 4 में उल्लिखित अधिकारियों को स्तम्भ 2 में दर्शित विकास खण्ड के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करता हूॅ। सहायक निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण एवं मार्ग निर्देशन में अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी के एक अथवा समस्त कृत्यों को करने हेतु अधिकृत किया जाता है। विकास खण्ड घोरावल के निर्वाचन अधिकारी हरिमोहन सी0डी0पी0ओ0 विकास खण्ड-घोरावल, मो0 9695666188 व सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार राजभर,सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) विकास खण्ड-घोरावल मो0 9455998670, विकास खण्ड रावर्टसगंज के निर्वाचन अधिकारी डा0 सुजीत कुमार सिंह सी0डी0पी0ओ0 विकास खण्ड-राबर्ट्सगंज मो0 7007519602 व सहायक निर्वाचन अधिकारी श्यामाधर, अवर अभियंता (लघु सिंचाई) विकास खण्ड-रावर्ट्सगंज मो0 8546022342, विकास खण्ड करमा के निर्वाचन अधिकारी डा0 अल्प नारायण सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी मधुपुर विकास खण्ड-करमा मो0 9628117585 व सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनित कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता (लघु सिंचाई) विकास खण्ड-करमा मो0 8874819238, विकास खण्ड चतरा के निर्वाचन अधिकारी डा0 त्रिभुवन सिंह यादव, पशु चिकित्साधिकारी वि0खण्ड-चतरा मो0 9005886978 व सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री शिवमंगल सहायक वि0अ0(समाज कल्याण) वि0ख0-चतरा मो0 9198879608, विकास खण्ड नगवां के निर्वाचन अधिकारी डा0 जितेन्द्र पशु चिकित्साधिकारी वैनी विकास खण्ड-नगवां मो0 7080098539 व सहायक निर्वाचन अधिकारी धनन्जय प्रताप सिंह, ए0डी0ओ0 (सहकारिता) विकास खण्ड- नगवां मो0 9118364599, विकास खण्ड चोपन के निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र प्रकाश गिरि सी0डी0पी0ओ0 विकास खण्ड-चोपन मो0 8853292590 व सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह, अवर अभियंता (लघु सिंचाई) विकास खण्ड-चोपन मो0 8429408496, विकास खण्ड दुद्धी के निर्वाचन अधिकारी डा0 शैलास राम, सी0डी0पी0ओ0 विकास खण्ड-दुद्धी मो0 7355991159 व सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता ) विकास खण्ड-दुद्धी मो0 8707880339, विकास खण्ड बभनी के निर्वाचन अधिकारी अनीता जायसवाल सी0डी0पी0ओ0 बभनी विकास खण्ड-बभनी मो0 7376352866 व सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश जायसवाल अवर अभियन्ता (लघु सिंचाई) विकास खण्ड-बभनी मो0 9793010052, विकास खण्ड म्योरपुर के निर्वाचन अधिकारी हृदयनारायण आजाद सी0डी0पी0ओ0 विकास खण्ड-म्योरपुर मो0 7706940907 व सहायक निर्वाचन अधिकारी सन्तेश राय सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) विकास खण्ड-म्योरपुर 9015587839 निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी नियम एवं निर्देशों के अधीन रहते हुए ग्राम पंचायत के समस्त रिक्त पदों पर निर्वाचन कराने हेतु कार्यक्रमानुसार सार्वजनिक सूचना निर्गत करते हुए नामांकन पत्रों के दाखिला, संवीक्षा, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतदान व मतगणना कराकर परिणाम घोषित करने एवं समस्त प्रकार के मुहरबन्द अभिलेख जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) सोनभद्र में जमा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उŸारदायी होगें। समस्त निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने स्टाफ एवं विकास खण्डों में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से आवश्यकतानुसार सहयोग लेंगे।
सोनभद्र-राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अधिसूचना संख्या-60/रा0नि0आ0अनु0 -03/28-22/पं0उप निर्वा0/2023 दिनांक-14.02.2023 के अनुक्रम में एवं उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों) का निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 14(2) में प्रदत्त शाक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं, चन्द्र विजय सिंह, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) सोनभद्र, जनपद सोनभद्र के ग्राम पंचायत प्रधानो तथा उनके सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर संलग्न विवरण के अनुसार उप निर्वाचन जो मा0 न्यायालय के स्थागनादेश से बाधित न हो, पर सम्पन्न कराने हेतु विनिर्दिष्ट समय-सारणी नियत करता हूॅ। नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय-20 फरवरी, 2023 (पूर्वाह्न 10.00बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय- 21 फरवरी, 2023 (पूर्वाह्न 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय- 22 फरवरी, 2023(पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक), प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय- 22 फरवरी, 2023 (अपराह्न 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान का दिनांक व समय- 02 मार्च, 2023 (प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक) मतगणना का दिनांक व समय- 04 मार्च, 2023 (प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) ग्राम पंचायतों के सदस्य पदो के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा दिनांक-16.02.2023 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। इस चुनाव कार्यक्रम को प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा और गॉवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जायेगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किये जायेगे। उक्त उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 एवं अनुसार सम्पन्न कराये जायेगे। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किये जाने के दिनांक अर्थात दिनांक 16.02.2023 से नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारम्भ कर दी जायेगी। उपर्युक्त उप निर्वाचन में सदस्य ग्राम पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीद्वारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालयों पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित विकास खण्ड के मुख्यालय पर की जायेगी। उपर्युक्त समय-सारिणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। संदर्भित निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के सम्बन्ध में राज्य आपदा प्रबन्ध, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध, राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशो का कड़ाई के साथ अनुपालन कराते हुए सम्पन्न कराये जायेगे।