जाति सूचक शब्द.! राबड़ी देवी को बनियों से माफी मांगनी चाहिए। प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी ।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 24ता.पटना-राबड़ी देवी के बयान “बनियों से मन भर गया है, अब महतो से भरना है” को प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी ने आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि राबड़ी देवी को माफी मांगनी चाहिए। इस तरह की जाति सूचक शब्द दर्शाता है, उनके मन में जाति आधारित पार्टी है। एक जाति से ऊपर उठ नहीं सकते। भारतीय जनता पार्टी व्यक्तिवादी पार्टी नहीं है लोग आते हैं जाते हैं। यह विचार और राष्ट्र आधारित पार्टी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर बीजेपी जीतेगी, यह सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखती है। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ महत्वकांक्षी लोगों के कारण खाली कुर्सी है। लेकिन प्रकोष्ठ पूरी टीम है, जो काम कर रही है ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे