जिले में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी : सांसद
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 11ता॰बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को रिफॉर्म बेस्ट एंड रिजल्ट लिंक रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस)से संबंधित पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र पी एन सिंह ने किया। मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक प्रो. लंबोदर महतो, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री, विभागीय महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी जयदीप रॉय, विधायक प्रतिनिधि बेरमो बिनोद महतो, विद्युत अधीक्षण अभियंता चास डी एन साहू आदि उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने समिति सदस्यों को ऊर्जा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई नई योजना *रिफॉर्म बेस्ट एंड रिजल्ट लिंक रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस)निगरानी एवं अनुश्रवण को लेकर गठित कमेटी एवं योजना के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कमेटी अध्यक्ष एवं सदस्यों को आश्वस्त किया कि योजना का क्रियान्वयन ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप किया जाएगा। जिले में योजना के तहत चरणवार कार्य कर बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता को बेहतर किया जाएगा। मौके पर उपस्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता चास डीएन साहू ने आरडीएसएस योजना के संबंध में विस्तार से कमेटी सदस्यों को अवगत कराया। इसके तहत किए जाने वाले कार्यों क्रमशः जर्जर पोल और तार के बदले नये विद्युत तार/पोल का अधिष्ठापन, घर – घर स्मार्ट मिटर का अधिष्ठापन, विद्युत आपूर्ति में हो रहें क्षति को कम करने, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, खराब ट्रांसफार्मरों को लगाने, छुटे हुए एवं नये टोलों तक बिजली पहुंचाने आदि के संबंध में बताया। कहा कि योजना के तहत तीन चरणों में इस कार्य को पूरा किया जाएगा। बैठक में सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र सह कमेटी अध्यक्ष पी एन सिंह ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति जिलेवासियों को सुनिश्चित करने को कहा। जिले में जो पावर ग्रिड एवं सब स्टेशन निर्माण से संबंधित कार्य प्रगति पर हैं, उसे जल्द पूरा करने। खराब – जर्जर पोल/ट्रांसरफार्मर/तार को बदलने,ससमय बिजली विपत्र उपभोक्ताओं को जारी करने आदि का निर्देश दिया। उन्होंने कमेटी की बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित करने,जिसमें आरडीएसएस कार्य प्रगति/शिकायतों पर कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा क्रम में बोकारो विधायक ने जैनामोड़ में बिजली विपत्र जमा करने के बाद भी एक उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला उठाया। जिस पर माननीय सांसद सह कमेटी अध्यक्ष ने उपायुक्त बोकारो को एडीएम रैंक के पदाधिकारी से मामले की जांच कराते हुए अगली बैठक में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में गर्मी के मौसम के देखते हुए बिजली आपूर्ति बेहतर रहें इस पर भी चर्चा की गई। जिस पर विभागीय अभियंताओं द्वारा बताया गया कि चार ट्रोली ट्रांसफार्मर इस बार रखा गया है। ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर तुरंत ट्रोली ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, खराब ट्रांसफार्मर का जल्द मरम्मति कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोमिया विधायक प्रो. लंबोदर महतो, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी जयदीप रॉय, विधायक प्रतिनिधि बेरमो बिनोद महतो ने अपने – अपने क्षेत्र से संबंधित पावर ग्रिड/सब स्टेशन/विद्युत कनेक्शन/आपूर्ति/विपत्र/लो – वोलटेज आदि के संबंध में बात रखीं। जिस पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कार्यपालक अभियंताओं को गंभिरता से लेते हुए सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया। मौके पर कार्यपालक अभियंता चास एस बी तिवारी, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट समीर कुमार, कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार राम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीवीसी के प्रतिनिधि, विभागीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।