जीते तो लागू कराएंगे, अधिवक्ता सुरक्षा कानून – प्रत्याशी अधिवक्ता मनोज कुमार पांडे, पटना अधिवक्ता संघ
मयंक गुप्ता, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.पटना-कोरोना काल के बाद हो रहे, पटना अधिवक्ता संघ (Patna Advocate Association) के चुनाव का बिगुल बज चुका है । प्रत्याशी अधिवक्ता मनोज कुमार पांडे, उपाध्यक्ष पद दावेदार, अधिवक्ता भाग्य नारायण झा, जॉइंट सेक्रेटरी पद दावेदार, अधिवक्ता विकास कुमार झा, एग्जीक्यूटिव मेंबर पद दावेदार, चुनाव के मुख्य मुद्दे जिन्हें लेकर वह लड़ रहे हैं, मीडिया को बताया। अधिवक्ता सुरक्षा कानून (Advocate Protection Act) लाना उनका प्रमुख मुद्दा होगा। अपने सभी साथी वकीलों को कोर्ट में बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी, साथ ही कैंटीन की भी सुविधा सभी वकीलों के लिए की जाएगी। जिससे सभी वकीलों को अच्छा खाना मिल सके। वर्तमान में इसकी कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है।
अधिवक्ता मनोज कुमार पांडे, जो वाइस प्रेसिडेंट पद दावेदार है ने कहा, कि कोरोना काल सभी वकीलों के लिए कठिन रहा। वकीलों को किसी प्रकार का वेतन नहीं मिलता, जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा नहीं मिलती । वह उपाध्यक्ष बनते हैं, तो पटना अधिवक्ता संघ की ओर से स्टाइपेंड और कोरोना काल जैसे से भयंकर आपदा, से निपटने के लिए इंश्योरेंस कवर और अधिवक्ताओं को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।
अधिवक्ता भाग्य नारायण झा, जो जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए लड़ रहे हैं, ने कहा कि अधिवक्ता संघ के पूर्व में चयनित पदाधिकारियों द्वारा त्रुटियां रह गई। जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है, को दूर करने एवं एक बेहतर अधिवक्ता संघ का निर्माण करने के लिए, अधिवक्ता भाग्य नारायण झा हमेशा तत्पर रहेंगे । उन्होंने कहा सीटिंग अरेंजमेंट बहुत जरूरी है। जिसमें अधिवक्ताओं को जगह मिल सके, की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कैंटीन एवं क्लाइंट लाउंज की भी व्यवस्था की जाएगी।
अधिवक्ता विकास कुमार झा, जो एग्जीक्यूटिव मेंबर पद की दावेदारी कर रहे हैं, उन्होंने विश्वास दिलाया कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून के लिए जोरदार आंदोलन करेंगे। युवा अधिवक्ताओं को आगे बढ़ाने एवं अपने वकालत के शुरुआती दिनों में आ रही, आर्थिक संकट में मदद, किसी भी अधिवक्ता के किसी भी प्रकार के हो रहे समस्या के लिए उचित कदम उठाएंगे ।