ज्येष्ठ खान अधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान, अवैध ओवरलोड बिना परमिट के वाहनों जांच, प्लांटों पर हुई कार्यवाही.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-अवैध ओवरलोड व बिना परमिट के परिवहन की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशन में शैलेंद्र सिंह-ज्येष्ठ खान अधिकारी, मनोज कुमार-खान निरिक्षक, खनन सर्वेयर-योगेश शुक्ला की टीम द्वारा रात्रि में अवैध ओवरलोड की जांच को लेकर वाहनो की जांच शुरू होते के साथ ही वैध अवैध परिवहन कर रहे वाहन संचालकों में हलचल मच गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच में अनियमितता पाए जाने पर वाहन चालकों, पट्टा धारकों, क्रशर प्लांट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाना खनन क्षेत्र मे हलचल मच गया है।
चोपन थाने में दर्ज प्राथमिक सूचना के अनुसार
1- 11/12.04.2024 को सायं 8 बजे से खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जॉच करते समय दिनांक 11.04.2024 को रात्रि लगभग 9:30 बजे खान निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा चोपन पुल के पास वाहन सं०- यू0पी0 63 बी0टी0/3788 को रोककर वाहन चालक से वाहन में भरे गिट्टी के सम्बन्ध में अभिलेख मांगे गये। वाहन चालक रामनरेश यादव पुत्र दशरथ यादव, नि०- बेलखडा, पो०- अहरौरा, थाना- अहरौरा, जनपद मीरजापुर, मो०नं०- 8187922354 द्वारा मध्य प्रदेश राज्य के जनपद- सिंगरौली, तहसील सरई, ग्राम बंजारी के पट्टाधारक विनोद कुमार शाह, मे० बी०के० इंजीनियरिंग, ग्राम व पोस्ट- रजमिलान, तहसील माडा, जनपद- सिंगरौली के द्वारा दिनांक 11.04.2024 समय 01:06 PM पर निर्गत ई०टी०पी० सं०- 2400102632 एवं मे० बी०के० इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा दिनांक 11.04.2024 समय 03:11:20 PM पर निर्गत आई०एस०टी०पी० क्रमांक- 7987202401564800109 प्रस्तुत किया। वाहन पर लदे उपखनिज गिट्टी की माप करने पर पाया गया कि उक्त वाहन में 33.81 घन मीटर गिट्टी भरा है। वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वाहन पर यूनाईटेड स्टोन क्रशर, लंगडा मोड, डाला, सोनभद्र से गिट्टी भरा गया है तथा वाहन पर म०प्र० राज्य का परिवहन प्रपत्र क्रशर प्लाण्ट के मुंशी द्वारा दिया गया है। वाहन चालक ने बताया कि गाडी के मालिक द्वारा बताये गये स्टोन क्रशर प्लाण्ट पर ही वाहन में गिट्टी लोड कर परिवहन प्रपत्र प्राप्त किया है। वाहन चालक के साथ उक्त स्थल का रात्रि के समय ही लगभग 10:00 बजे मौका मुआयना भी किया गया। स्थलीय निरीक्षण के समय स्टोन क्रशर के गेट पर यूनाईटेड स्टोन क्रशर, जी०एस०टी० नं०- 09AAEFU8825F1ZV लिखा पाया गया। निरीक्षण के समय में स्टोन क्रशर प्लाण्ट के परिसर में 1 अन्य वाहन सं० यू०पी० 63 बी०टी०/3039 खड़ा पाया गया, जिसमें लगभग 30 घन मीटर गिट्टी (डोलो स्टोन) भरी पायी गयी, उक्त वाहन का चालक देखते ही मौके से गाड़ी छोडकर भाग गया। क्रशर के मुंशी विशुन्दर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि गाड़ी पर गिट्टी लोड की गयी है तथा वाहन के जाते समय गाड़ी को परिवहन प्रपत्र दिया जायेगा, परन्तु विभागीय पोर्टल https://upmines.upsdc.gov.in/ पर चेक करने पर उक्त वाहन सं०- यू०पी० 63 बी०टी०/3039 की जाँच करने पर म०प्र० राज्य का परिवहन प्रपत्र ई०टी०पी० सं०-2400104393 दिनांक 11.04.2024 समय 04:18 PM पर निर्गत होना पाया गया, जिससे स्पष्ट है कि स्टोन क्रशर के मालिक व वाहन चालक एवं स्वामी तथा मध्य प्रदेश के राज्य के सम्बन्धित प ट्टाधारकों व आईएस०टी०पी० जनित करने वाले मे० बी०के० इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा दूरभिसंधी करके खनिज सम्पदा की चोरी कर उ०प्र० सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी है। मौके पर वाहन सं० यू०पी० 63 बी०टी०/3039 के चालक के भाग जाने तथा मौके पर कोई अन्य चालक न होने के कारण वाहन को थाना चोपन की अभिरक्षा में नहीं दिया जा सका।
2- 11.04.2024 को ही समय रात्रि लगभग 10:35 बजे बारी डाला स्थित में शाम्भवी स्टोन क्रशर की औचक जाँच की गयी। जाँच के समय स्टोन क्रशर परिसर में एक वाहन ट्रक सं० यू०पी० 65 के०टी०/0013 पर लगभग 33.81 घन मीटर गिट्टी (डोलो स्टोन) भरी पायी गयी। मौके पर उपस्थित स्टोन क्रशर प्लाण्ट के मुंशी राजेश पाण्डेय से वाहन में भरे गिट्टी के कागजात / परिवहन प्रपत्र के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वाहन में गिट्टी उनके क्रशर प्लाण्ट से भरी गयी है एवं वाहन के जाते समय परिवहन प्रपत्र निर्गत किया जाता है, परन्तु विभागीय पोर्टल https://upmines, upsdc.gov.in/ पर चेक करने पर उक्त वाहन सं०- यू०पी० 65 के०टी०/0613 पर म०प्र० राज्य का परिवहन प्रपत्र ई०टी०पी० सं०- 2400106744 दिनांक 11.04.2024 समय 08:30 PM तथा आई०एस०टी०पी० क्रमांक- 7128202401568200070 दिनांक 11.04.2024 समय 08:47:48 PM पर निर्गत होना पाया गया। मौके पर वाहन चालक मकरध्वज पुत्र महावीर नि०- सुकृत, थाना- रावर्ट्सगंज, जनपद- सोनभद्र मो0न0-8429121699 से पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया कि उन्हें यह परमिट गाडी मालिक के कहने पर दलाल/पासर गुड्डू, पाठक, नि०- सिन्दुरिया द्वारा दिया गया है। तत्समय वाहन की जाँच के दौरान एक महिन्द्रा XUV वाहन स०- यू०पी० 64 ए०क्यू०/6606, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, मौके पर आयी, जिसे रूकने का इशारा करने पर वाहन को न रोककर आगे की तरफ भगा दिये, आगे रास्ता बन्द होने के कारण मौके पर उक्त कार को छोडकर अन्धेरे का फायदा उठाकर दोनों व्यक्ति भाग गये, जिनके हाथ से 1 नोकिया मोबाइल (रंग फिरोजी) व महिन्द्रा XUV कार की चाभी गिर गयी, जिससे स्पष्ट है कि उक्त कार में सवार व्यक्ति अधिकारियों को लोकेशन लेकर बिना रवन्ना एवं ओवरलोड वाहनों को भगाने का कार्य करने में संलिप्त है। मौके पर कोई चालक आदि न मिलने के कारण कार को वहीं छोडकर गिट्टी भरे उक्त ट्रक खं- यू०पी० 65 के०टी०/0613 को पकड़ा गया।
3- 12.04.2024 को समय रात्रि लगभग 1:00 बजे सर्वेक्षक योगेश शुक्ला द्वारा चोपन बैरियर के पास खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच के समय वाहन सं० यू०पी० 60 ए०टी०/0854 को रोककर वाहन में भरे उपखनिज गिट्टी के सम्बन्ध में अभिलेख / परिवहन प्रपत्र वाहन चालक से मांगा गया। वाहन चालक द्वारा मौके पर म०प्र० राज्य के खनन पट्टाधारक श्रेयांशी द्विवेदी- विजय कुमार द्विवेदी कोटार कला, तहसील गोपड बनस, जनपद सीधी द्वारा निर्गत परिवहन प्रपत्र ई०टी०पी० सं० 2410059311 दिनांक 11.04.2024 समय 02:39 PM तथा श्री श्वेत कुमार केशरी द्वारा निर्गत आई०एस०टी०पी० क्रमांक- 4439202201324904470 दिनांक 11.04.2024 समय 03:13:07 PM प्रस्तुत किया गया। वाहन चालक से वाहन में भरी गिट्टी के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि गाड़ी के मालिक द्वारा बताये गये स्टोन क्रशर प्लाण्ट मे० शीला इण्टरप्राइजेज, बिल्ली से गिट्टी लोड कराया गया है जिससे स्पष्ट है कि स्टोन क्रशर प्लाण्ट मे० शीला इण्टरप्राइजेज के मालिक द्वारा म०प्र० राज्य के खनन पट्टाधारक से दूरभिसंधी पर म०प्र० के परिवहन प्रपत्र के माध्यम से जनपद- सोनभद्र में उपलब्ध गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कराया गया है। क्रशर प्लाण्ट की जाँच के दौरान वाहन चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया, जिसके कारण किसी अन्य चालक के सहयोग से ट्रक सं० यू०पी० 60 ए०टी०/0854 को मय उपखनिज चोपन थाना परिसर तक लाया गया।
4- 12.04.2024 को चोपन बैरियर के पास खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जाँच के समय वाहन सं०- यू०पी० 65 एच०टी०/6438 को रोककर वाहन में भरे उपखनिज गिट्टी के सम्बन्ध में अभिलेख / परिवहन प्रपत्र वाहन चालक से मांगा गया। वाहन चालक श्री चन्देश पुत्र श्री राजेश नि०- टिसौरा, चोलापुर, थाना चोलापुर, जनपद- वाराणसी मो0नं0-8081534797 द्वारा मौके पर म०प्र० राज्य के खनन पट्टाधारक श्री ष्पराज त्रिपाठी श्री गोकारन प्रसाद त्रिपाठी, नियर झंकार टाकिज, मुख्तियारगंज, जनपद- सतना द्वारा निर्गत परिवहन प्रपत्र ई०टी०पी० सं०- 2410060679 दिनांक 11.04.2024 समय 06.27 PM तथा निहाल आलम द्वारा निर्गत आई०एस०टी०पी० क्रमांक- 5258202100792002731 दिनांक 11.04.2024 समय 07:53:12 PM प्रस्तुत किया गया। वाहन सं० यू०पी० 65 एच०टी०/6438 का परिवहन प्रपत्र संदिग्ध प्रतीत होना पाया गया। वाहन चालक से वाहन में भरी गिट्टी के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि गाड़ी के मालिक द्वारा बताये गये स्टोन क्रशर प्लाण्ट मे० जय श्री कृष्णा स्टोन, बिल्ली से गिट्टी लोड कराया गया है. जिससे स्पष्ट है कि स्टोन क्रशर प्लाण्ट मे० जय श्री कृष्णा स्टोन के मालिक द्वारा म०प्र० राज्य के खनन पट्टाधारक से दुभिसंधी कर म०प्र० के परिवहन प्रपत्र के माध्यम से जनपद- सोनभद्र में उपलब्ध गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन कराया गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे