झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के प्रणव द्वारा लिखित पुस्तक का हुआ विमोचन

पुस्तक विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारीगण के लिए लिखा गया।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.रांची-रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के प्रणव द्वारा लिखित पुस्तक “Handbook of Field Forensic & Scientific Crime Investigation with Cyber Forensics” का आज विमोचन अनिल पाल्टा, IPS, DG, Fire service & Home guard Jharkhand, के करकमलो द्वारा किया गया, इस पुस्तक मे मुख्य रूप से अपराध अनुसंधान, साईबर अनुसंधान, व विधि विज्ञान तकनीको का प्रयोग कर घटनाक्रम का वैज्ञानिक अनुसंधान को विस्तार से एव सरल भाषा मे लिखा गया है, इस पुस्तक मे कुल 12 अध्याय है, लेखक श्री राय द्वारा बताया गया कि यह पुस्तक विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारीगण के लिए लिखा गया, अपने आप मे पहली ऐसी पुस्तक है जिसमे वैज्ञानिक अनुसंधान के सारे गुरो जैसे finger print, scientific crime investigation, foot print, lip print, & फोरेंसिक विज्ञान के अनुसार घटनाक्रम अनुसंधान के नए-नए तकनीको इत्यादि को समाहित किया गया है, प्रणव कुमार राय, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पहले बैच के छात्र है, उन्होंने बैचलर और मास्टर इन फोरेंसिक विज्ञान एवं मास्टर इन पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभि वह रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय मे कार्यरत है, और पुलिस को वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र मे प्रशिक्षण देने का काम कर रहे है, व अभि तक इन्होने हजारो पुलिस पदाधिकारीगण को प्रशिक्षित कर चुके है, श्री राय झारखंड पुलिस अकादमिक मे भी प्रशिक्षण देने का काम करते है, यह पुस्तक flipcart व forensicbookstore.com पर उपलब्ध है, इसका प्रकाशन दिल्ली के selective & Scientific books के द्वारा किया गया है, पुस्तक के लिए अनिल पाल्टा, IPS, ने श्री राय को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाये दी एवं भविष्य मे ऐसे कार्य करते रहने की कामना की।

बालीडीह के गोविंद मार्केट के किराना दुकान में चोरी करने वाले दो चोरो को पुलिस ने सामान सहित गिरफ्तार किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *