ठगी-11 अदद नकली सोने की गिन्नी, नकली सोना बिक्री की रसीद व 2 मोबाइल फोन बरामद

21
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Media House सोनभद्र-दिनांक 21.09.2024 को वादी बृजेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रजखड़ थाना दुद्धी जिला सोनभद्र द्वारा मु0अ0स0-165/2024 धारा-316(2),318(4),336(3),338,340(2) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था तथा आरोप लगाया गया था कि दिनांक 17.09.2024 अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा के साथ छल करके फर्जी रसीद दिखाकर नकली सोने की गिन्नी देकर 1,40,000/- रुपया ले लेने के सम्बन्ध में अभियोग के पंजीकरण किया गया ।

उक्त के शीघ्र अनावरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा विशेष निर्देश दिया गया उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्वेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0 रामराज बिन्द निवासी विजयपुर थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. अवधेश कुमार बिन्द पुत्र शिवलोचन बिन्द निवासी भटेवरा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 25 वर्ष को आज दिनांक 22.09.2024 समय 12.59 बजे रजखड़ जंगल थाना दुद्धी के पास से 11 अदद नकली सोने की गिन्नी व नकली सोना बिक्री की रसीद के साथ गिरफ्तार कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.अजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0 रामराज बिन्द निवासी विजयपुर थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 24 वर्ष ।
2.अवधेश कुमार बिन्द पुत्र शिवलोचन बिन्द निवासी भटेवरा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर उम्र करीब 25 वर्ष ।

गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना दुद्धी जनपद-सोनभद्र ।
2.उ0नि0 मक्खन लाल थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 अशोक सिंह यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र
4.हे0का0 नरेन्द्र प्रताप बिन्द थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
5.आरक्षी अविनाश कुमार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
6.आरक्षी महेन्द्र सरोज थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
7.आरक्षी खोजेश यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।

गोवध निवारण अधिनियम में वांछित एक अन्तर्राज्यीय गो तस्कर गिरफ्तार