थाना जुगैल-बिना परमिट के गिट्टी पास करने वाले तीन पासरों के विरुद्ध कार्रवाई

कृपाशंकर पांडे चोपन सोनभद्र-थाना जुगैल पुलिस द्वारा अवैध रुप से (बिना परमिट) गिट्टी के ट्रकों को पास कराने वाले 3 पासरों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए एक अदद होन्डा कार एमवी एक्ट मे किया गया सीज।
डॉ यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे पासरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में थाना जुगैल पुलिस द्वारा अवैध रुप से बिना परमिट के गिट्टी के ट्रकों को पास कराने वाले 3 नफर पासर क्रमशः 1. दिनेश देव पाण्डेय पुत्र स्व0 रामपदारथ देव निवासी चिरौली, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र 2. रामलोचन देव पाण्डेय पुत्र कुंज बिहारी देव पाण्डेय, निवासी छपका, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 3. महेन्द्र पाठक उर्फ पेन्टा पाठक पुत्र स्व नागेश्वर पाठक निवासी गोठानी, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी तथा एक अदद होन्डा वेन्यू कार को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामदरश राम, थाना जुगैल, आरक्षी अजीत, थाना जुगैल, होमगार्ड भोला प्रसाद, जुगैल मौजूद रहे।