दिव्यांग युगल प्रेमी ने वीडियो ऑफिस में रचाई शादी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 28ता॰बोकारो। बेरमो में वीडियो ऑफिस कार्यालय में मंगलवार को दो दिव्यांग आनंद मुण्डा व शान्ति कुमारी युगल प्रेमी का विवाह संपन्न कराया गया. दोनों अमलो रेलवे हाल्ट के निकट रहने वाले हैं और लगभग 1 वर्षों से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. अब इतने लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने शादी करने की ठानी. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई. उन्होंने विकलांग कल्याण समिति के महासचिव भुनेश्वर महतो से मुलाकात कर अपनी आप बीती सुनाई. दोनों विकलांगों की समस्या को सुनने के बाद महासचिव ने कार्यालय में दोनों को माला पहना कर सिंदूरा दान कर विवाह संपन्न कराया. जिसके बाद इनकी ये शादी काफी चर्चा में है। विवाह संपन्न कराने के उपरांत महासचिव ने कहा कि दोनों अत्यंत ही गरीब ओर दिव्यांग हैं. इनकी बात को कोई नहीं सुन रहा था. ईधर -उधर भटकने के बाद समिति में दोनों ने अपनी समस्या रखी. आपसी सहमति के बाद दोनो युगल प्रेमी के बीच विवाह संपन्न करवाया गया. महासचिव सहित उपस्थित लोगों ने दोनो को शुभकामनाएं दी और आपसी प्रेम व्यवहार बनाकर जीवन यापन करने की सलाह दी, साथ ही उपहार देकर विदाई भी किया. वहीं इन्हे दस दिन बाद विवाह प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।