नगर परिषद के असंतुष्ट वार्ड पार्षदों का धरना हुआ समाप्त
मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 28ता.बैरगनिया सीतामढ़ी । अपनी मांगों को लेकर बैरगनिया नगर के असंतुष्ट वार्ड पार्षदो द्वारा जारी धरना आज दूसरे दिन समाप्त हो गया। वार्ड पार्षदों ने बताया कि उनकी मांगे सशक्त स्थाई समिति की बैठक एवं सामान्य बोर्ड की बैठक वाली कार्यवाही पंजी की छायाप्रति उन लोगों को परिषद के उपसभापति धीरज कुमार सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य द्वारा प्राप्त हो गया है, जिसके कारण उन्होंने अपना धरना कार्यक्रम समाप्त कर दिया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे