नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी ने राजस्थान को भी पछाड़ा प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धि

सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने में तीसरे स्थान पर पहुंचा यूपी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 6ता.लखनऊ-प्रदेश सरकार ने हर घर नल योजना में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी ने जहां राजस्थान को पछाड़ा है वहीं सबसे अधिक नल कनेक्शन देने में देशभर में वो तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। यूपी ने गरुवार तक 97 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। देश में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में बिहार और महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से पांच करोड़ से अधिक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलने लगा है। आंकड़ों के मुताबिक यूपी ने गुरुवार तक 9711717 से अधिक परिवारों तक टेप कनेक्शन पहुंचा दिये हैं। योजना से 5,82,70,302 से अधिक ग्रामीण लभान्वित हो रहे हैं। जबकि राजस्थान में 39,33,140 टेप कनेक्शन दिये गये हैं। प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना से यूपी के 36.59 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने का सपना पूरा हो चुका है। जबकि राजस्थान में 36.47 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा है। यूपी में जहां प्रत्येक दिन लगभग 40 हजार से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। वहीं राजस्थान में यह आंकड़ा 5 हजार से अधिक है। बता दें कि फरवरी माह में यूपी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल को पछाड़ कर 81 लाख से अधिक परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की थी। ।
भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना को प्रदेश सरकार सबसे तीव्र गति से लक्ष्य की ओर पहुंचा रही है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में नम्बर वन होने जा रहा है। हमारा लक्ष्य गांव, गरीब, किसान को घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

सबसे ज्यादा नल कनेक्शन देने वाले 10 राज्य
राज्य नल कनेक्शनों की संख्या
बिहार 1,59,10,093
महाराष्ट्र 1,09,98,678
यूपी 97,11,717
गुजरात 91,18,449
तमिलनाडु 79,62,581
कर्नाटक 67,60,912
आंध्र प्रदेश 66,43,799
वेस्ट बंगाल 58,97,176
मध्य प्रदेश 57,59,876
तेलंगाना 53,98,219

अस्सी घाट पर पूजा, कालभैरव से आशीर्वाद... 14 मई को वाराणसी में नामांकन करेंगे PM मोदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *