पट्टा धारक अपने खनन पट्टा क्षेत्र में सुरक्षित तरीके से बेंच बनाकर खनन कार्य करें। महानिदेशक एस.डी.छिददरवार

खान सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया ताकि घटना दुर्घटना ना घटे। निदेशक एस.एस.प्रसाद

ए के गुप्ता, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 9ता.सोनभद्र- खान सुरक्षा निदेशालय क्षेत्र के खदानों में कार्य कर रहे श्रमिकों की सुरक्षा निदेशालय की पहली प्राथमिकता है। जो भी श्रमिक खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वह सुरक्षित तरीके से सुरक्षा उपकरण पहनकर खनन कार्य करें इससे दुर्घटना की संभावना नहीं होती है। जब से तकनीकी ढंग से खनन कार्य हो रहा है तब से दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है उक्त बातें गाजियाबाद जोन के खान सुरक्षा उप महानिदेशक एस.डी.छिददरवार ने अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रशासनिक भवन में खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित खान सुरक्षा जागरूकता सेमिनार में विभिन्न जनपदों से आए हुए खदान मालिकों एवं खदान प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कही।
उप महानिदेशक श्री छिददरवार ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय सुरक्षित तरीके से खनन कार्य कराने में  सहयोग प्रदान करता हैं न कि बाधा उत्पन्न करेगा। खान सुरक्षा निदेशालय आपके खनन पट्टा को सुचारू एवं सुरक्षित तरीके से खनन करने के लिए प्रेरित करता है। पट्टा धारक अपने खनन पट्टा क्षेत्र में सुरक्षित तरीके से बेंच बनाकर खनन कार्य करें। खनन क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधित जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खनन क्षेत्र में आगामी मार्च महीने में खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने पर भी चर्चा की।
वाराणसी क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक एसएस प्रसाद ने कहा कि सभी पट्टा धारक सुरक्षित तरीके से अपने खनन पट्टा क्षेत्र में खनन कार्य कराएं हम उनके इस कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे जब भी खान सुरक्षा निदेशालय की टीम खनन क्षेत्र में जांच करने को जाए तो पट्टा धारक खनन पट्टा क्षेत्रों में खनन कार्य निर्भीक होकर खनन कार्य करें उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है पट्टा धारकों से समय से अपने खनन पट्टा का वार्षिक रिटर्न निदेशालय को जमा करने के लिए भी निर्देश दिए। खान सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया ताकि घटना दुर्घटना ना घटे, सुरक्षा के प्रति लोगों में अत्यधिक जागरूकता उत्पन्न हो।
खान सुरक्षा उपनिदेशक राजीव कृष्ण कुमार ने कहा कि सभी पट्टा धारक सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए खनन कार्य कराये एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें खदानों में  सुरक्षा जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य आगामी मार्च महीने में खान सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया इस मौके पर सर्वसम्मति से खान सुरक्षा कमेटी का भी गठन किया गया। इस मौके पर खान सुरक्षा उपनिदेशक वाराणसी क्षेत्र राजीव कृष्ण कुमार, वरिष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र आशीष कुमार, पट्टा धारक मनोज कुमार सिंह, देव प्रकाश मौर्य, गणेश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, देवेंद्र केसरी, सुरेश केसरी, श्री प्रकाश गिरी, अरविंद कुमार, विजय वैश्य, चंद्र भूषण गुप्ता, अरविंद यादव, सर्वेयर प्रदीप कुमार शर्मा, खदान प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, रवि किरण सिंह, एबी सिंह, अल्ट्राटेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

चुनाव के बीच "चुनावी प्रक्रिया" पर बेवजह संदेह पैदा करना ठीक नहीं-शाश्वत तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *