परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

मीडिया हाउस सोनभद्र-जनपद सोनभद्र में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन समर कैंप की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह शिविर 21 मई से 10 जून 2025 तक जनपद के 654 कंपोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
इस शिविर के सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आईसीडीएस अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और जल निगम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप समर कैंप के आयोजन के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी विद्यालयों में छात्रों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी गतिविधियाँ छायादार स्थलों पर आयोजित की जाएं ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।

तीन सप्ताह तक चलने वाला समर कैंप
यह समर कैंप तीन सप्ताह की अवधि का होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं प्रतिदिन सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समझ आधारित, आनंददायी और अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देना है, जिससे विद्यार्थी केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर व्यावहारिक और जीवन कौशल से भी जुड़ सकें।

  • साप्ताहिक थीम आधारित गतिविधियाँ
    शिविर को तीन मुख्य साप्ताहिक थीमों में विभाजित किया गया है:
  • सप्ताह 1: राष्ट्रीय एकता, जल संरक्षण और डिजिटल कौशल विकास
  • सप्ताह 2: पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान और रचनात्मक गतिविधियाँ
  • सप्ताह 3: योग, सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मक गतिविधियाँ
निर्धारित,समयावधि में निर्माण कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये पूर्ण-मुख्य विकास अधिकारी

संचालन एवं मानदेय
कैंप का संचालन संबंधित विद्यालयों के अनुदेशकों द्वारा किया जाएगा। जहां अनुदेशक उपलब्ध नहीं हैं, वहां शिक्षामित्रों को यह जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक प्रशिक्षक को ₹6000 का मानदेय दिया जाएगा, जिससे शिविर के संचालन में कोई व्यवधान न हो।

पोषण व्यवस्था
समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के लिए पूरक पोषण (जैसे गुड़ चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़ चना, लैया पट्टी) की व्यवस्था की जाएगी, जिसका प्रबंधन मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। कैंप के संचालन के लिए स्टेशनरी आदि के व्यय हेतु प्रत्येक परिषदीय उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय को ₹2,000 समग्र शिक्षा द्वारा प्रदान किए जाएंगे। यह समर कैंप न केवल छात्रों को नई-नई गतिविधियों में भाग लेने का अवसर देगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास, रचनात्मकता और कौशल विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए अधिक सक्षम और तैयार बन सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *