पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन ने नई पहल की है।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 21ता.सोनभद्र-जिले में विश्व पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रैल को विशेष अभियान चलाया जाएगा, इस दौरान पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन ने नई पहल की है। सेल्फी विथ अमृत सरोवर के माध्यम से लोगों को गांवों में बने अमृत सरोवर के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट करें और हैशटैग के साथ वह इस फोटो को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री सहित अन्य मंत्रियों को टैग भी करेंगें। इस जन अभियान के माध्यम से जहां अमृत सरोवरों के वास्तविक स्थिति की जानकारी होगी तो जल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी लोग जागरूक होंगें। पृथ्वी पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष-22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है, इस दिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इस बार इन कार्यक्रमों में सेल्फी विथ अमृत सरोवर को भी शामिल किया गया है। स्वतंत्रता के अमृत काल में सरकार के निर्देश पर गांव और निकायों में अमृत सरोवर बनाए गए थे, कई क्षेत्रों में इन अमृत सरोवरों को आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है तो कहीं उसकी समुचित देख-भाल नहीं हो रही। अमृत सरोवरों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने और पर्यावरण के मकसद से सेल्फी विथ अमृत सरोवर को अभियान के रूप में चलाने का निर्णय लिया है।