खनन मामला-पासरों एवं लोकेशनकर्ताओं द्वारा लोकेशन देने व कार्य में बाधा पहुंचाने वाले 4 लोगो पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज।

शासन की मंशा के अनुरूप लोकेशन कर्ताओं पर होगी सख्त कार्यवाही-ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार 

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.सोनभद्र-शासन की मंशा के अनुरूप अवैध ओवरलोड चलने वाले वाहनों, पासरों, लोकेशनकर्ताओं, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी उक्त बातें ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार ने कही।
ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने हेतु राजू सिंह उर्फ छोटू सिंह, प्रदीप दुबे उर्फ डब्बू दुबे, मनीष दुबे, सनी उर्फ झारखंडी, दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा भादंसं 1860 अधिनियम 353/332/147/ 504/419/ 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ताकि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कार्रवाई हो सके। कोतवाली रावटसगंज सोनभद्र में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज के अनुसार 15/03/2023 को समय लगभग 7:00 बजे सायं परिवर्तन कार्य के दौरान उप खनिज लगे वाहनों की जांच हेतु खान निरीक्षक मनोज कुमार, एक्स आर्मी अनिल मिश्रा, विकास सिंह, अशोक कुमार, भूपेंद्र सिंह के साथ अधोहस्ताक्षरी द्वारा मारकुंडी घाटी के नीचे जाया जा रहा था रास्ते में सोन इको पॉइंट लोढी के पास अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा अपने निजी मोटरसाइकिल मॉडल टीवीएस अपाचे ब्लैक कलर बिना नंबर प्लेट को रोककर घाटी के नीचे से आ रही अवैध रूप से उपखनिज लादे वाहनों के चालकों से दूरभिसनधि कर अधोहस्ताक्षरी एवं परिवर्तन टीम का लोकेशन अपने मोबाइल से देते हुए परिवर्तन कार्यालय लोढी पार कराया जा रहा था मौके पर उपस्थित एक्स आर्मी अनिल मिश्रा, विकास सिंह, अशोक कुमार व भूपेंद्र सिंह की सहायता से एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया था दूसरा अज्ञात व्यक्ति भाग गया पकड़े गए व्यक्ति के पास से उसका मोबाइल जप्त कर उसमें कॉल डिटेल चेक करने पर पाया गया कि आज की तारीख में उस व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल से लगभग 50-50 से अधिक बात किया तथा उक्त के अतिरिक्त अन्य मोबाइल नंबर पर कई बार बात किया गया पकड़े जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम राजू सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सुभाष सिंह पता छपरा ब्लॉक के पीछे रावटसगंज जनपद सोनभद्र बताया गया, उक्त व्यक्ति द्वारा यह भी बताया गया कि प्रवीण दुबे उर्फ डब्बू दुबे एवं मनीष दुबे निवासी छपका ब्लॉक रावटसगंज के साथ मिलकर लोकेशन देकर बिना ईएम एम-11 परिवहन पत्र ओवरलोड खनिज वाहनों को अवैध रूप से आर्थिक धन लाभ लिया जाता है। पकड़े गए उक्त व्यक्ति को पूर्व में जांच अधिकारियों एवं अहस्ताक्षरी द्वारा परिवर्तन कार्य के दौरान एडी होटल के सामने एवं खनिज कार्यालय के बाहर खड़े होकर लोकेशन देते हुए परिवर्तन दल के पीछे पीछे लग कर घूम घूम कर लोकेशन देकर बिना ईएमएम-11 परिवहन पत्र ओवरलोड खनिज वाहनों को अवैध रूप से पार करा देते हैं तथा वाहनों को रास्ते से पीछे वापस उलटी दिशा में मारकुंडी की और भगवा देते हैं जिसके क्रम में अफरा-तफरी करते हुए हाईवे पर जाम लगा देते हैं जिससे कि परिवर्तन दल अवैध रूप से परिवहन कर रहे वाहनों को पकड़ न सके जिससे कि राज्य सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाया जा रहा है। उक्त गैंग के संबंध में कार्यालय के पत्रांक-2465/खनिज/2022 दिनांक 20/ 11/2022 (छाया प्रति संलग्न) द्वारा आपको कार्रवाई करने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। उक्त व्यक्ति राजू सिंह उर्फ छोटू सिंह को पकड़कर थाने पहुंचाने के क्रम में इको पॉइंट के पास चार पहिया वाहन (बिना नंबर) से चार-पांच लोग उतरकर जबर्दस्ती गाली गलौज करते, धक्का-मुक्की करते, छुड़ाने का प्रयास किया, किसी तरह से हम लोग बच बचाकर लोढी टोल गेट पहुंचे तो वहां दो पहिया वाहन से दो व्यक्ति तेज गति में आए वह लोग भी गाली गलौज करते हुए राजू को छुड़ाने का प्रयास किया गया। जिसमें एक व्यक्ति को हम लोगों द्वारा पहचाना गया जिसका नाम सनी उर्फ झारखंडी है। उक्त व्यक्ति सनी झारखंडी के विरुद्ध थाना कोतवाली रावटसगंज में मुआ.संख्या 0053/2023 पंजीकृत है। पूर्व में राजू सिंह उर्फ छोटू सिंह द्वारा सायं में खनिज कार्यालय बंद होने के उपरांत कार्यालय परिसर के पास खड़ा होकर परिवर्तन टीम जांच अधिकारियों का लोकेशन लिया जा रहा था, कार्यालय बंद होने के उपरांत कार्यालय से निकल रहे कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार द्वारा उक्त घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने का प्रयास किया गया, परंतु उक्त व्यक्ति द्वारा खनिज लिपिक का मोबाइल जबरदस्ती छीन कर फेंक दिया गया तथा खनिज लिपिक द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़े जाने का प्रयास किया गया परंतु को धक्का देते हुए मौके से फरार हो गया, उपरोक्त अनुसार पकड़े गए व्यक्ति राजू सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सुभाष सिंह का छपका ब्लॉक के पीछे रावटसगंज जनपद सोनभद्र व संलिप्त व्यक्ति प्रवीण दुबे उर्फ डब्बू दुबे वह मनीष दुबे निवासी रावटसगंज तथा सनी उर्फ झारखंडी एवं संदिग्ध यूजर तथा अन्य मोबाइल की जब करते हुए व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें। मौके पर जप्त किए गए मोबाइल हैंडसेट तथा दो पहिया मोटरसाइकिल मॉडल टीवीएस अपाचे ब्लैक कलर बिना नंबर प्लेट को अपनी सुपुर्दगी में रखने का कष्ट करें।

पाक्सो एक्ट: दोषी शीतल प्रसाद को 3 वर्ष की कठोर कैद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *