पासरों पर बड़ी कार्यवाही-अपराध शाखा को मिली बड़ी सफलता, खनन सम्बन्धित मुकदमो में वांछित चल रहे 7 नफर पासर को किया गया गिरफ्तार।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 13ता.सोनभद्र – खान निरीक्षक, जनपद सोनभद्र द्वारा अवैध रुप से बगैर EMM 11/ E FORM C के गिट्टी लदी ट्रक के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 53/2023 धारा 379, 353 भादवि 3, 7, 57 उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमावली 1963 व 4, 21 खान एवं खनिज अधि0, 3, 5 सार्वजनिक सम्पत्ती निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक15.03.2023 को इनके द्वारा सूचना दिया गयी कि कुछ लोग बगैर EMM 11/ E FORM C गिट्टी व बालू लदी ट्रकों को पार कराने का कार्य कर रहे है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 126/2023 धारा 147, 332, 353, 419, 420, 504 भादवि व 3, 7, 57 उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमावली 1963 व 4, 21 खान एवं खनिज अधि0, 3, 5 सार्वजनिक सम्पत्ती निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना अपराध शाखा में नियुक्त निरी0 श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा की जार ही थी । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपराध शाखा को विशेष निर्देष दिये गये थे । अपराध शाखा की स्वाट एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आसूचना का संजाल तैयार किया गया व दिनांक-12.04.2023 को मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की संयुक्त टीम द्वारा 07 नफर अभियुक्तगण को इको प्वांइट के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. सौरभ सोनी उर्फ सन्नी उर्फ झारखण्डी पुत्र विजय सोनी निवासी नगर उटारी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड उम्र लगभग 22 वर्ष ।
2. गंगा सागर चौधरी पुत्र स्व0 गोविन्द चौधरी निवासी डाला नई बस्ती, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 33 वर्ष ।
3. दीपक सिंह पुत्र बच्चा सिंह निवासी डाला बाड़ी सेवा सदन, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष ।
4. आलोक सिंह उर्फ वीरेन्द्र चौहान पुत्र धर्मु चौहान निवासी गोराही, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष।
5. सोमू उर्फ सोम राज यादव पुत्र स्व0 वशीष्ट यादव निवासी न्यू कालोनी रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष ।
6. आशीष कुमार चौहान पुत्र स्व0 देवनाथ चौहान निवासी गोइठरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
7. अनिल कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता निवासी लउआ, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।