पूर्णिया जिले के नये जिला पदाधिकारी, कुंदन कुमार ने किया पदभार ग्रहण

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 13ता.बिहार पूर्णिया। जिले के नए डीएम, कुंदन कुमार ने आज बुधवार को समाहरणालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित जिलाधिकारी को प्रभारी जिलाधिकारी सह नगर आयुक्त,नगर निगम पूर्णिया आरीफ अहसन ने पदभार ग्रहण कराया। जिलाधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जिले के हर तबके तक पहुंचाने के लिए सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा। पूर्णिया जिले की ऐतिहासिक धरती पर आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस जिले को मिनी दार्जिलिंग भी कहा जाता है। जिले के विकास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी ईमानदारी एवं तत्परता पूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्व का निर्वहन करना होगा ।तकि यह जिला और तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। पदाधिकारियों को इसके लिए अलग से नई सोच के साथ कार्य योजना तैयार करना होगा।उन्होंने कहा कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।इसके पश्चात उन्होंने मीडिया प्रतिनिधिगण से रूबरू हुए। सभी मीडिया प्रतिनिधि से जिला के विकास में सहयोग के लिए अपील किए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त साहिला, अपर समाहर्ता केडी प्रौज्ज्वल, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निर्देशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला नियोजन पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।