पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास-

सांसद संजय सेठ ने जिला प्रशासन से कहा : यह अक्षम्य अपराध है, दोषियों पर कार्रवाई करें।

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 13ता.रांची-बिरसा चौक के समीप स्थित कैलाशपति मिश्रा चौक पर कैलाशपति मिश्रा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के प्रयास पर सांसद संजय सेठ ने कड़ी आपत्ति जताई है। सांसद श्री सेठ ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैलाशपति मिश्र जैसे महापुरुष की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया और प्रशासन अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
श्री सेठ ने कहा कि समाज सेवा और जन जागरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों के राज्यपाल रहे हम सबके आदरणीय कैलाशपति मिश्र जी से आखिर किसे दुश्मनी हो सकती है? बहुत दूर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे सांसद निधि से लगाई गई उनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया।
सांसद ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने जीवनपर्यंत समाज जागरण का काम किया। समाज हित में सदैव खड़े रहे। उनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास बहुत घिनौना कार्य है। असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया यह कार्य, अक्षम्य अपराध है। उन्होंने प्रशासन से अविलंब इस मामले में कार्रवाई करने, दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। सांसद श्री सेठ ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से भी बात किया है और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें समाज के सामने चिन्हित किया जाए।

राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में कुल एक अरब 65 करोड़ 44 लाख 51 हजार 716 रुपए की परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *