पूर्व विधायक ने अपने निजी कोष से अग्नि पीड़ितों को किया सहयोग

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 8ता.बैरगनिया (सीतामढ़ी)। बैरगनिया प्रखण्ड के पचटकी पंचायत के बराही वार्ड नं 06 मे आगलगी की घटना में 17 घरो में लाखों का क्षति हुई है। मौके पर शुक्रवार को पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने अपने निजी कोष से चावल त्रिपाल और नगद राशि छोटे भाई गुड्डू सिंह द्वारा पहुंचाया । उनके द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान , रामबाबू यादव, अवनीश वार्ड , श्रीभगवान , राज कुमार सहनी, सुमन ठाकुर, राहुल कुमार वार्ड सदस्य, हरदेव साह पूर्व मुखिया, यमुना प्रसाद , राजदेव सिंह, मदन राय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे