पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने पुलवामा के शहीदों की याद में किए 101 दिये रौशन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 14ता॰बोकारो – पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो ईकाई द्वारा, संकल्प सृजन एवं नगरवासियों के साथ मिलकर, *पुलवामा के शहीदों की याद में,* गरगा पुल पर स्थित भारत माता की मूर्ति-स्थल पर शहीदों को शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्की याद में 101 दीये रौशन किये गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने मिलकर शहीदों के सम्मान में नारा बुलंद किया। कार्यक्रम भारत माता की जय, बंदे मातरम एवं भारतीय सेना अमर रहे के नारों से आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम में परिषद के अतिरिक्त, नगर के गणमान्य नागरिकों की जिनमें विश्व हिदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, भाजपा, एवं अन्य संगठनों से उपास्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, जिला सचिव संजीव, प्रांतीय सचिव राकेश मिश्र, राजहंस, मनोज कुमार, संजीव कुमार, सरयू शर्मा, राजीव, परमहंस, दीपक कुमार,रमेश बाबू, अमित कुमार, संजय शर्मा, बी एन पांडेय, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, अशोक कुमार वर्मा, राजीव कंठ, नीरज कुमार, सोमनाथ, राहुल मोदी, ब्रजेश पांडेय, भरत कुमार चक्रम, संकल्प सृजन की साध्वी झा , बलराम झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लोकहत अधिकार पार्टी बुढ़मू प्रखंड का बैठक संपन्न-सुनील साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *