प्रदूषण की स्थिति दैनिय-बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र क्रिटिकल जोन एरिया, प्रदूषण की स्थिति गंभीर- 401-AQI, फिर भी मौन है CPCB विभाग.!

– प्रदूषण पर रोक लगाने में नाकाम साबित क्यों हो रहा है प्रशासन.!
– बार-बार नोटिस जारी करना, चेतावनी देना बना दिखावा.!
– बंदी के आदेश से बाद भी खुलेआम चलते हैं क्रशर प्लांट.!
-सड़कों की साफ-सफाई न होने से उड़ रहे धुल डस्टर.! हो रहे हैं एक्सीडेंट.!
मीडिया हाउस सोनभद्र-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदूषण रोके जाने को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त आदेश और निर्देश जारी किये जाने के बाद भी.! बिल्ली मारकुंडी क्रिटिकल जोन एरिया का नजारा सबके सामने है.! किसी से कुछ छुपा नही है जनता मरे जीये या विभाग मौन है.! दिल्ली में 400 से 500 AQI पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों में मचा जाता है कोहराम.! किंतु जनपद सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी वाराणसी शक्ति नगर मुख्य मार्ग बारी डाला, शारदा मंदिर ओबरा-चोपन व डिग्री कॉलेज मुख्य मार्ग बिल्ली ओबरा व आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण की गंभीर स्थिति होने 24 घंटे कुहासे की तरह प्रदूषण छाए रहने व 400 AQI से अधिक पहुंचने पर भी शासन-प्रशासन, राज्य/क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र, जनप्रतिनिधिगण आखिर प्रदूषण की गंभीर समस्या को देखते हुए मौन क्यों है.! स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य जीवन से ज्यादा विभागीय अधिकारियों को अपने कुर्सी व कमाई की चिंता है.! जनता जिए या मरे, ऑफिस से अधिकारी निकलेंगे नही, प्रदूषण में रहेंगे नहीं, सिर्फ बार-बार नोटिस जारी करेंगे, और ले देकर मामला को ठंडा बस्ती में डाल देंगे.! विभागीय अधिकारियों का यह कारनामा पुरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना गया है.! आखिर प्रदूषण विभाग व जिला प्रशासन प्रदूषण पर स्थाई रूप से रोक लगाने में नाकाम साबित क्यों हो रहा है.! प्रदूषण मामले व विभागीय अधिकारीयों के कारनामें की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए क्योकि प्रदूषण का मामला गम्भीर व संवेदन सील है लागो के स्वास्थ्य जीवन के साथ लापरवाही बरतने वालो पर सक्त कार्यवाही होनी चाहिए।