फर्जी ड्राइवरी लाईसेंस एवं वाहन सम्बन्धी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों गिरफ्तार।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 7ता.सोनभद्र-पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे जनपद सोनभद्र मे अवैध गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम मे आज दिनांक 07.04.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी ,सोनभद्र के शिकायत प्रार्थना पत्र के जांच के क्रम मे आरटीओ कार्यालय पर पहुंचकर कार्यालय के पास स्थित C.S.C./जनसेवा केन्द्र से तीन नफर अभियुक्तगण 1.आकाश यादव पुत्र जय कुमार यादव निवासी जैत (परासी पाण्डेय) थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष 2.संजय यादव पुत्र बचाऊ यादव निवासी जैत थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र 3. अवधेश बियार पुत्र भगवानदास बियार निवासी जिला अस्पताल के पीछे लोढ़ी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के पास अवैध रुप से 36 अदद डी0एल0 व मुहरें तथा मोबाइल व लैपटाप बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान से तीनो व्यक्ति अवैध तरीके से ड्राईविंग लाईसेंस तथा मोटर गाड़ियों के फर्जी कागजात बनाने का कार्य करते थे । उक्त तीनों व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 मे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी।