बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने उनके प्रतिमा का अनावरण किया

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 13ता.आरा।जन अधिकार पार्टी के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार रहे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती से एक दिन पूर्व आरा में स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास कतिरा में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा बाबा साहब, सम्पूर्ण जीवन दर्शन के नायक थे। उनका जीवन वसुधैव कुटुंबकम और सर्वधर्म समभाव व सार्वभौमिकता को परिलक्षित करता है। आज उनका बनाया संविधान खतरे में है, जो देश के कमजोर और वंचित लोगों के साथ आम लोगों को जीने का अधिकार देता है। बाबा साहब के उस संविधान को धर्म और जातिगत उन्माद की आड़ में खत्म करने की साजिश चल रही है। लेकिन हम देश के लोकतंत्र और संविधान को ना कमजोर होने देंगे और ना ही इस पर हमला बर्दाश्त करेंगे।