बीएसएल के ब्लास्ट ने बनाया नया कीर्तिमान
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 15ता॰बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन का एक नया कीर्तिमान बनाया है. टीम ब्लास्ट फर्नेस ने इस वित्त वर्ष में 14 मार्च तक चार फर्नेस के परिचालन से 4275843 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया है जबकि पिछले वित्त वर्ष में चार फर्नेस के परिचालन से 4264800 टन हॉट मेटल का उत्पादन हुआ था. अधिशासी निदेशक(संकार्य) श्री बी के तिवारी तथा मुख्य महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) श्री एम पी सिंह के नेतृत्व में ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने उत्कृष्टता के इस नए बेंचमार्क को स्थापित किया है.बोकारो स्टील प्रबंधन ने टीम ब्लास्ट फर्नेस तथा इस उपलब्धि को हासिल करने में सहयोगी सभी विभागों को बधाई दी है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे