बैंक ऑफ इंडिया बना चैंपियन, पंजाब नेशनल बैंक उपविजेता

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 26ता॰बोकारो – बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (बिस्को) द्वारा आयोजित किए जाने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संबंधी आयोजनों की कड़ी में एवं को सेंट जेवियर स्कूल मैदान में बिस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। तीन-तीन टीमों का दो ग्रुप बनाया गया एवं दोनों ग्रुपों में से कुल 6 मैच कल खेले गए। तत्पश्चात दोनों ग्रुपों में से श्रेष्ठ दो टीमों का चयन सेमीफाइनल के लिए हुआ। पहले सेमीफाइनल में बैंक ऑफ इंडिया बनाम केनरा बैंक के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बैंक ऑफ इंडिया ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल पंजाब नेशनल बैंक बनाम इंडियन बैंक के बीच हुआ जिसमें पंजाब नेशनल बैंक ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। इस तरह अंत में फाइनल मुकाबला बैंक ऑफ इंडिया बनाम पंजाब नेशनल बैंक के बीच हुआ। जिसमें बैंक ऑफ इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर इस बार के बिस्को क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी तथा पंजाब नेशनल बैंक रनर टीम के रूप में खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट एवं बेस्ट बॉलर का खिताब मनीष चंचल, बैंक ऑफ इंडिया को मिला। बेस्ट बैट्समैन अमन सौरव, पंजाब नेशनल बैंक रहे। क्षेत्ररक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए केनरा बैंक के सुमित को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुना गया एवं कठिन कैच के लिए सर्वश्रेष्ठ कैच का पुरस्कार इंडियन बैंक के विक्की कुमार को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के तन्मय चटर्जी को दिया गया। इंडियन बैंक के राजेश कुमार सिन्हा को फेयर प्ले पुरस्कार दिया गया। बेस्ट मैच कमेंट्री के लिए राजीव कुमार भारद्वाज, भारतीय स्टेट बैंक को भी पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख सह बिस्को के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने किया। उद्घाटन के अवसर पर अन्य महत्वपूर्ण बिस्को सदस्यों में पंजाब नेशनल बैंक के उपमंडल प्रमुख दीपक मेहतानी, बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मीकांत डागरा, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धेश नारायण दास, केनरा बैंक के वरीय प्रबंधक सह बिस्को उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, मनोज कुमार के साथ महासचिव राघव कुमार सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर सुबोध कुमार ने कहा कि अच्छी टीम की जीत सुनिश्चित है एवं खेलों के द्वारा ही सद्भावना का निर्माण होगा तथा कुछ अच्छा करने का जज्बा उत्पन्न होता है। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धेश नारायण दास ने कहा कि बिस्को निरंतर ही खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने सभी सदस्यों के बीच एक-दूसरे को जोड़ने का काम करती है। फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिस्को महासचिव राघव कुमार सिंह ने सभी टीमों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा बिस्को इस खेल के माध्यम से बिस्को के घोष वाक्य ‘चिरायुर्वे सख्यम’ को बैंक और बीमा कर्मियों के बीच चरितार्थ करते हुए जन जन तक पहुंचाने का कार्य करती है। टूर्नामेंट सफल करने में मुख्य रूप से महासचिव राघव कुमार के साथ उप महासचिव विभास कुमार झा, क्रीड़ा सचिव अवधेश कुमार, विनोद कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार रजक, अवधेश प्रसाद, अरुण कुमार, कृष्णकांत कुमार, राज कुमार प्रसाद, संदीप कुमार के साथ अनेकों सदस्य एवं प्रतिभागी उपस्थित थे। टूर्नामेंट के सभी मैचों में अंपायरिंग एवं ऑफिशियल की भूमिका में संजय कुमार पांडे एवं उनके सहयोगी का अहम योगदान मिला।