बोकारो एयरपोर्ट में नौकरी देने के नाम पर ठग लोगो को बना रहे है अपना शिकार

ठगी का जरिया बना बोकारो हवाई अड्डा,जालसाज के चक्कर में फंस रहे है युवक -युवतिया।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 28ता॰बोकारो। बोकारो शहर से हवाई सेवा शुरू करने की पहल शुरू होते ही यहां नौकरी के नाम पर युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगनेवाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इस बाबत गूगल पर साइबर ठगों के लगभग दो दर्जन लिंक ट्रेंड कर रहे हैं। अभी फिलहाल एक वेबसाइट पर बोकारो एयरपोर्ट के लिए ग्राउंड स्टाफ की बहाली की सूचना प्रसारित हो रही है।वहीं, पहले से लगभग एक दर्जन कंपनी बायोडाटा मांग रहे हैं। इसके झांसे में आकर कई युवक -युवतिया ठगी का शिकार होने के बाद सिर पीट रहे हैं। सोमवार को बोकारो जिले के ही दो युवक -युवतियां ज्वाइनिंग लेटर लेने बोकारो हवाई अड्डे पहुंच गए। वहां कर्मियों से बात हुई तो पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं। 27 हजार 500 से 49 हजार तक वेतन का लालच देकर नौकरी का आफर देने में बड़ी कंपनियों के नाम का भी सहारा लिया जा रहा है। एक कंपनी की एचआर बताने वाली नेहा सिंह का नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उस नंबर पर फोन करने पर दूसरी ओर से एक लडके की आवाज आई- रिजीयुम भेजो कुछ भी जानकारी पूछने पर भी वह बार- बार रिजीयुम भेजने की रट लगाता रहा और कहता रहा की भेजने के बाद ही आपको डिटेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद फोन कट कर दिया। बताते चलें की ठग पूरी तरह सक्रिय हैं और तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। फोन करने के बाद झांसे मे आए युवक युवतियां से यह कह रहे है की आपकी बात इंडिगो एयरलाइन से हो रही है। इंटरेस्टेड हैं तो हमें क्वालिफिकेशन डाक्यूमेंट सेंड कर देना। हम आपका आनलाइन फार्म भर देंगे। इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए लेटर मिल पाएगा। जाॅब आपके नजदीकी लोकेशन पर मिलेगी। इसके लिए पढ़ाई का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, फोटो और पुलिस वेरिफिकेशन, पासपोर्ट व एविएशन सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। पुलिस वेरिफिकेशन या पासपोर्ट है तब 900 रुपये, नहीं है तो 1200 रुपये जमा करना होगा। जिस दिन डाक्यूमेंट और रुपये आएंगे उस दिन आपको अपाइंटमेंट लेटर व मैनेजर का नंबर एड्रेस सेंड कर देंगे। नेक्स्ट डे इंटरव्यू होगा नजदीकी एयरपोर्ट पर…। अगर इंटरव्यू क्लियर नहीं होता है या जाॅब में कोई समस्या होती है तो आपकी राशि वापस हो जाएगी उसी समय एयरपोर्ट पर… नही होने पर राशी लौटाने की बात सुनकर कुछ युवक – युवतिया उसके झांसे में आ जा रहे हैं और इसी झांसे का फायदा उठाकर ठग बडी आसानी से ठग चुके होते हैं। बोकारो एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट इंचार्ज सिविल के प्रिया सिंह ने बताया की बोकारो एयरपोर्ट पर ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है ठग भोले भाले लोगों को अपना ठगी का शिकार बना रहे हैं इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा इसकी पूरी जांच पड़ताल कर ले। और ठगी होने से बचे। उन्होंने बताया की हवाई अड्डे पर इस प्रकार नौकरी मिलना संभव नहीं है। इसका संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी। इसकी भर्ती प्रक्रिया सरकार करती है। सुरक्षा, अग्निशमन एवं स्वास्थ्य सेवा राज्य सरकार की होती है। इसकी सरकारी प्रक्रिया होती है और एयर ऑथरिटी के साईट पर वैकेंसी निकलती है। जो पुरी तरह सरकारी प्रक्रिया के तहत ही इसका चयन होता है।

राज्यपाल ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित "नशा मुक्ति अभियान" में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *