बोकारो में बनेगा 18 नए आंगनबाड़ी भवन
पेटरवार ब्लॉक में 12 और कसमार में बनेगा 6 भवन।

लागत होगी 15 लाख 400 रुपये की गई है तय ।
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 15ता॰बोकारो। बोकारो में 18 नए आंगनबाड़ी भवन बनाने की तैयारी है. टेंडर जारी कर 17 मार्च तक आवेदन मांगे गये हैं. 18 भवनों में से पेटरवार ब्लॉक में 12 और कसमार में 6 भवन बनाए जाने हैं. इनमें से हरेक की लागत 15 लाख 400 रुपये तय की गयी है. दो साल पहले एक आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग बनाने पर 6 लाख 53 हजार 512 रुपया की लागत आती थी. पर अब यह इस्टिमेट 15 लाख रुपये से भी अधिक हो गया है. बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र में बोरिंग के नाम पर यह बजट तय किये जाने की बात हो रही है। सदन में धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने इसे प्रमुखता से उठाया. हो-हल्ला शुरू हुआ. क्योंकि जल जीवन मिशन (JJM) से आंगनबाड़ी भवनों को प्रायरिटी के साथ पानी कनेक्शन देने का प्रावधान है ही, तो बोरिंग करने के नाम पर 6.53 लाख का बजट दोगुने से भी अधिक कैसे हो गया. इसे आंगनबाड़ी भवन निर्माण स्कीम नहीं, ‘पॉकेट भरो’ स्कीम कहा जा रहा है। मनरेगा और महिला, बाल विकास विभाग की पहल पर बोकारो सहित दूसरे जिलों में 6 लाख 52 हजार 512 रुपये में ही एक आंगनबाड़ी भवन दो साल पहले (2021-22) बनाया जा रहा था. इसके बाद 19 फरवरी 2023 को मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी की तरफ से सभी जिलों को निर्देश जारी करते इसका बजट 10 लाख रुपये करने को कहा गया. इसमें मनरेगा से 4.53 लाख के बजट को 8 लाख कर दिया गया. महिला, बाल विकास विभाग पूर्व की तरह ही 2 लाख ही दे रहा. इस हिसाब से किसी भी जिले में इस भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये तक का ही प्रावधान तय है. पर इसके उलट बोकारो में 15 लाख 400 रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन बनाये जाने की तैयारी है. हालांकि ग्रामीण विकास विभाग कह रहा कि डीएमएफटी मद से 18 आंगनबाड़ी भवन तैयार किए जा रहे हैं. इसमें हैंडपंप की सुविधा सहित बोरिंग और अन्य कामों के चलते यह बजट तय हुआ है। किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की व्यवस्था करने का अलग से सरकारी नियम है. जब किसी भी आंगनबाड़ी में अलग से पानी की व्यवस्था करने का नियम है तो फिर अलग से बोरिंग करने की क्या जरूरत है।