भलुआ माइंस में संदिग्ध परिस्थितियों में गार्ड का लटकता हुआ शव मिलने से मचा हडकम्प.!

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 7ता.ओबरा सोनभद्र-ओबरा थाना क्षेत्र के भलुआ माइंस अंतर्गत अल्ट्राटेक सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गार्ड का फांसी से लटकता शव मिलने से क्षेत्र मचा हडकम्प.! आसपास के लोगों बना चर्चा का विषय बना गया है.? कुछ दिन पहले अल्ट्राटेक के कालोनी परिषर में घटना घटी थी जिसमे एक महिला ने फाँसी लगा ली थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के निजी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के भलुआ माइंस में सिक्योरिटी गार्ड के अधिकारी ने निरीक्षण करते हुए शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे न्यू क्रेसर बाउण्ड्री क्षेत्र भलुआ माइन्स पर सुरक्षा के लिए डियूटी में तैनात संतोष कुमार राय पुत्र कांता निवासी सकलडीहा जिला चन्दौली यूपी हालपता डाला चुड़ी गली को संदिग्ध परिस्थिति में एलमुनियम के तार के फंदे सहारे लटकता शव को देख भवचक रह गया वहीं आनन फानन में करीब 9.30 बजे सुबह मनोज कुमार सिंह सेक्योरिटी इन्चार्ज भलुआ माइन्स (अल्ट्राटेक) द्वारा ओबरा थाना को सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ओबरा मिथिलेश कुमार मिश्र मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया। कुछ दिन पहले अल्ट्राटेक के कालोनी परिषर में घटा जिसमे एक महिला ने फाँसी लगा ली थी। इस संबंध में परिजनों का कहना है कि मृतक सुबह पांच बजे डियूटी के लिए घर से निकले थे यह घटना घट गया मृतक की दो पत्नी थी जिसके बीच पांच पुत्री व एक पुत्र हैं । सूत्रों की मानें तो वहीं इस घटना को लेकर परिजनों समेत स्थानियो लोगों में चर्चा का विषय बना गया है.?

क्रशर मालिक पर प्रताड़ित करने का आरोप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *