भाजपा मंडल चोपन ने मनाया होली मिलन समारोह जमकर उड़े अबिर गुलाल।

कृपा शंकर पांडेय,मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 13ता.चोपन-नगर के अवकाश नगर वार्ड नंबर 6 में रविवार को सायं भाजपा मण्डल चोपन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जहाँ लगभग एक दर्जन झांकियों ने अपने नृत्य कौशल से लोगों का मन मोह लिया एक से बढ़कर एक धार्मिक होली गीतों एवं भजनों के बीच जमकर अबिर, गुलाल उड़े इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह द्वारा आये हुए सभी लोगों को अबिर गुलाल लगाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया लगभग पांच घंटे तक चले कार्यक्रम में लोगों ने खुब आनंद लिया कार्यक्रम के समापन के पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलामहामंत्री रामसुंदर निषाद, संजीव तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, संजय जैन, सत्यप्रकाश तिवारी, रंजना सिंह, सुनीता पांडेय, मनोज सिंह सोलंकी, दिव्य विकास उर्फ बिट्टू सिंह, अमित सिंह,अरुण सिंह गहरवार,आईटी सेल विकास सिंह छोटकु, तीर्थराज शुक्ला,अभिषेक तिवारी, सुशील पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।इसी तरह प्रेस क्लब चोपन द्वारा भी रेलवे रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को लोगों ने अबिर गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए होली की बधाई दिये। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, हीरालाल वर्मा,प्रदीप अग्रवाल,संजय जैन, सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू मिश्रा, मनोज चौबे,ज्ञानेन्द्र पाठक, जगदीश तिवारी,बंशराज चौबे, सद्दाम कुरैशी, विनीत शर्मा,घनश्याम पांडेय, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

अवैध ओवरलोड का धंधा.! बिना परमिट जांच करायें भाग रहे दो ट्रक बरामद- मनोज कुमार,खान निरीक्षक 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *