भारत में इकट्ठा की गई 34 करोड़ की ‘ब्लड मनी’, सऊदी अरब में डेथ पेनाल्टी पाए शख्स को है बचाना

मीडिया हाउस 13ता.भारत में इकट्ठा की गई 34 करोड़ की ‘ब्लड मनी’, सऊदी अरब में डेथ पेनाल्टी पाए शख्स को है बचाना केरल के लोगों ने सऊदी अरब की जेल में बंद व्यक्ति की रिहाई के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए 34 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. ये पैसे सऊदी अरब में मौत की सजा पाए कोझिकोड के मूल निवासी अब्दुल रहीम को बचाने के लिए जुटाए गए हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
अब्दुल रहीम साल 2006 में हाउस ड्राइवर वीजा पर रियाद गया था. उसने वहां ड्राइविंग के साथ-साथ एक दिव्यांग सऊदी लड़के की देखभाल की थी, लेकिन एक हादसे में लड़के की मौत हो गई. इसी मामले में जेल में बंद अब्दुल को साल 2018 में मौत की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, लगातार प्रयासों से लड़के के परिवार ने अब्दुल के सजा से बचने के लिए माफी के तौर पर ब्लड मनी के तौर पर 34 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाए तो वह उसको माफ कर देंगे।