भारत विकास परिषद सहयोग शाखा का ‘प्रवास कार्यक्रम’ पारिवारिक गोठ के साथ सम्पन्न”

मीडिया हाउस ग्वालियर-भारत विकास परिषद सहयोग शाखा ग्वालियर द्वारा समन्वय अध्यक्ष अर्चना मिश्रा, “प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख मेघना सिंघल”, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रचना गोयल, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अनूप अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री अशोक गर्ग के साथ दिनांक 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को शाम 5.00 बजे ‘प्रवास कार्यक्रम’ शाखा सचिव श्री ओमप्रकाश अग्रवाल के निवास कदम साहब का बाड़ा माधौगंज लश्कर पर लगभग 60-70 सदस्यों के साथ सम्पन्न हुआ।
“कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से ‘राष्ट्र गीत के साथ की गई।”
तदोपरांत उपस्थित पदाधिकारी एवं नारी शक्ति द्वारा मंचासीन अतिथियों का मोती की मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन उपरांत अतिथियों द्वारा ‘विकास कार्यक्रम’ के तहत वर्ष 2024-25 के कार्यक्रम एवं गतिविधियों की समीक्षा के साथ रुबरु होकर गरीब कन्याओं की मदद, स्वास्थ्य शिविर, ऐनेमिया मुक्त भारत आदि के लिए इसी सीजन में पूर्ण करने के लिए शाखा सदस्यों को प्रोत्साहित कर आश्वासन लिया।
“कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ‘फतेह बाबा’ द्वारा करते हुए कहा की हमारे बीच उपस्थित क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि श्री मनीष अग्रवाल द्वारा बहोड़ापुर तिराहे पर गत दो वर्षों से नियमित ‘राष्ट्र गान’ के लिए सुविधा हेतु शीघ्र ही एक टीनशेड की व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया और उपस्थित मंच ने शाखा के स्थाई प्रकल्प के तहत शाखा द्वारा संचालित नियमित राष्ट्र गान एवं “मां अन्नपूर्णा भोजन सेवा समिति” के साथ सभी के सहयोग से संचालित नियमित मरीजों/अटेंडरों को प्रातः दलिया और शाम को निशुल्क भोजन वितरण व्यवस्था के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की और कार्यक्रम का समापन ‘राष्ट्र गान’ के साथ एवं आभार सचिव श्री ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा व्यक्त करते हुए सभी को स्वल्पाहार के लिए आमंत्रित किया गया और सभी ने कार्यक्रम व्यवस्था की सराहना की।”
कार्यक्रम में सुरेश चंद गुप्ता, दिनेश चंद बंसल, गिरजेश सिंघल, नंदकिशोर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, कन्हैया लाल सिंघल, दिनेश अग्रवाल, दिलीपकुमार बंसल, राकेश अग्रवाल, महेन्द्र कुमार गर्ग, के.एल.मंगल, किशनलाल गर्ग, रामनाथ अग्रवाल, संतोष तायल, गोपाल दास जैन, आनंद मोहन अग्रवाल,अरुण बंसल, रविकुमार गर्ग, मोहनलाल जैन, विष्णु कुमार मंगल, नरेश जैन, कृष्ण कांत अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल आदि के साथ कार्यक्रम में सर्वप्रथम अधिकतम सदस्यों की गृहणियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी जिसके लिए मंचासीन अतिथियों ने भी सभी की प्रशंसा करते हुए सराहना की।