मनरेगा मजदूरों का शत – प्रतिशत आधार सिडिंग करने का निदेश, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में लाएं तेजी- मनरेगा आयुक्त

ब्यूरों, मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.रांची- मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर ससमय योजनाओं को पूर्ण करवाने एवं ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाने को लेकर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सभी जिला के परियोजना पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। संचालित योजनाओं की जिलावार जानकारी ली।मनरेगा की प्रमुख योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो विकास योजना, आंगनबाड़ी योजनाओं के आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया। ताकि, ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाए और योजनाओं का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा।
बैठक में मनरेगा आयुक्त द्वारा मनरेगा अन्तर्गत सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया साथ ही, मनरेगा आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाबद्घ तरीके से एक समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द सभी योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करें। मनरेगा योजनांतर्गत सक्रिय मजदूरों का शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व की लंबित योजनों का अवलोकन कर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर लंबित एटीआर के साक्ष्य भी अपलोड करने हेतु निदेशित किया।

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की पूर्णता में तेजी लाने का निर्देश
बैठक के दौरान मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की पूर्णता में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में स्थानीय श्रमिकों द्वारा निर्माण कराने का निदेश दिया। गिरीडीह, कोडरमा, पाकुड़ एवं सिमडेगा जिला में खेल मैदान निर्माण पूर्ण नहीं होने पर संबंधित परियोजना पदाधिकारीयों को मनरेगा आयुक्त द्वारा आदेश देते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

झारखण्ड के इतिहास में पहली बार, एक साथ 26 हजार पदों पर निकली नियुक्ति

लंबित योजनाओं को कार्ययोजना बना कर ससमय करें पूर्ण
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी के द्वारा मनरेगा कार्य की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 की योजनाओं की भी समीक्षा की गई। लंबित योजनाओं की जानकारी लेते हुए उसे कार्ययोजना बना कर सभी उप विकास आयुक्तों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

योजनाओं का लक्ष्यानुरूप प्रगति करें सुनिश्चित :
मनरेगा आयुक्त ने अमृत सरोवर के तहत किए जा रहे कार्यों के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने के लिए सभी परियोजना पदाधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही, अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों का जीर्णाेद्धार/निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) इत्यादि की भी समीक्षा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *