मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में बंदोबस्ती: गरिमा

तकनीकी कारणों से 31 मार्च तक में बोली नहीं लग पाने को ले चल रहा था विभागीय वसूली कराने में कमाई का 'खेल

। नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में लाख में बंदोबस्ती का कार्य बुधवार को पूरा हो गया। जिसमें छोटा रमना बाजार अंतर्गत आलोक भारती पुल से खादिम चौक होते हुए शिवा बाबू चौक तक कौड़ी वसूली बंदोबस्त 3,81,100 रूपये से इंतेखाब इफ़्तेख़ार अधिकत्तम वक्ता के रूप पाने में कामयाब रहे। वहीअवंतिका चौक से खुदाबख्श चौक तक भाया सोवा बाबू चौक एवं होटल स्वराज होते हुए दैनिक कौड़ी वसूली 4,37,400 दानिश रहमान को अधिकत्तम वक्ता के रूप में दी गई। इसी प्रकार मीना बाजार में दैनिक कौड़ी वसूली बंदोबस्ती 3,71,150 की सर्वाधिक बोली के आधार पर पाने में ओमी खान कामयाब रहे। इधर नगर निगम कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि तकनीकी कारणों से बीते 31 मार्च से पहले उक्त छोटे सैरातों की बंदोबस्ती नहीं हो पाने को लेकर अपनी कमाई और उगाही को लेकर कतिपय तत्व विभागीय वसूली की जुगत बैठाने में लग गए थे। लेकिन महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा बार बार शहर मै माइकिंग कराने एवं उनके कड़ा रुख के कारण बंदोबस्ती की बोली लगना सुनिश्चित हो पाया। मौके पर नगर आयुक्त शम्भू कुमार और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण मुस्तैद रहे।

PK का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, बोले - अगर नीतीश कुमार बिना कागज देखे अपने मंत्रियों का नाम और विभाग बता दें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *