मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन को दी विनम्र श्रद्धांजलि।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रामगढ़-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर लुकैयाटांड (नेमरा, गोला) में शहीद स्थल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज के दिन प्रत्येक वर्ष हम सभी लोग एकत्रित होकर शहीद सोबरन सोरेन जी के शहादत दिवस पर उन्हें याद कर नमन करते हैं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 28 नवम्बर 2024 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा। मैं आज आप सभी को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित करता हूं। मौके पर विधायक कल्पना सोरेन, विधायक ममता देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सोनभद्र-रौनियार समाज का भव्य कार्यक्रम, आल इंडिया रौनियार वैश्य समाज पूरे देशभर में तेजी से हो रहा है सक्रिय-संस्थापक/अध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *