मून स्टार इंग्लिश स्कूल के प्रियांशु यादव ने स्कूल में किया टॉप

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 12ता. म्योरपुर(सोनभद्र) स्थानीय मून स्टार स्कूल के सीoबीoएसoईo बोर्ड परीक्षा में 10 वी के छात्र प्रियांशु यादव 94.4 फीसद अंक लाकर स्कूल और क्षेत्र का मान बढ़ाया है वही 12 वी में शिवम कुमार ने भी 94.4 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम बढ़ाया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
दोनों छात्रों का कहना है कि वह स्कूल के अलावा घर पर ही 2 घंटे की पढ़ाई की। आगे चलकर दोनों प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं, 12 वी का छात्र सौरभ ने 92.4 और दसवीं में दीपिका ने 91% अंक हासिल किया है।