मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर अतुल भातखलकर ने कहा, उसे न्याय के लिए भारत लाया जाएगा, बंगाल सरकार को घेरा

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। कांदिवली पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने सोमवार को हनुमान नगर में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने बेल्जियम में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी और सीएम ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के हिंदुओं के हित की रक्षा करना हमारा अधिकार है।

बेल्जियम में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर भाजपा विधायक ने कहा, “यह अच्छी बात है कि मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गीतांजलि ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करके उसने बैंकों से करोड़ों रुपये लूटे और विदेश भाग गया। आज उसे हिरासत में ले लिया गया है। आने वाले दिनों में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्याय के लिए भारत वापस लाया जाएगा।”

पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने कहा कि बंगाल में वर्षों से कानून का राज नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में जमातवादी अल्पसंख्यक लोगों की सरकार है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के हितों की रक्षा करना हमारा दायित्व है। हाईकोर्ट ने कानून-व्यवस्था को लेकर कम से कम 10 बार ममता सरकार को फटकार लगाई है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। मैं इतना कहना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार इस दिशा में उचित कदम उठाएगी।”

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आग्रह पर शनिवार को यह गिरफ्तारी की गई।

डाक विभाग का एफएसआईडी और आईआईएससी के साथ नया करार

मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि उनके मुवक्किल का प्रत्यर्पण आसान नहीं होगा, क्योंकि संजय भंडारी मामले में भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को भी खारिज कर दिया गया था।

–आईएएनएस

एफजेड/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *