रनिंग कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ईसीआरकेयू का प्रदर्शन

पूरे भारतीय रेलवे के क्रू लावी में प्रदर्शन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 20ता॰धनबाद। रेल प्रशासन द्वारा लोको और ट्राफिक रनिंग कर्मचारियों के ऊपर हो रहे दमनकारी नीतियों के विरोध मे आज ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के दिशा निर्देश और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के आदेशानुसार पुरे भारतीय रेलवे के सभी क्रू लॉबी मे विरोध में प्रदर्शन किया गया इसी के तहत आज धनबाद रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित क्रू लॉबी पर दोपहर ईसीआरकेयू द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया,विरोध प्रदर्शन के पश्चात क्रू लॉबी इंचार्ज नरेश महतो को एक मांग पत्र सौंपा गया,आपको बता दें कि रेलवे के लोको पायलट असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर का ड्यूटी बुकिंग ऑफिस को क्रू लॉबी कहाँ जाता है। विरोध प्रदर्शन में सोमेन दत्ता,एन के खवास,नेताजी सुभाष,बीके दुबे,उपेंद्र मण्डल,प्रशांत बनर्जी,जेके साव,एके दा,पिंट नंदन,परमेश्वर कुमार,आरएन विश्वकर्मा,आरके सिंह,टीके साहू,सीएस प्रसाद,एस मंजेश्वर राव,आरके गोप, इस्लाम अंसारी,धुरंधर यादव,अशोक कुमार प्रसाद,इजहार आलम,विमान मंडल,सुरेंद्र चौहान,अमरजीत यादव, मंटू सिन्हा,नागेंद्र सिंह, संदीप खमारु,और एके दास मुख्य रूप से भाग लिए।

वैश्य समाज एकता महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी की बैठक संपन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *