लोगों को पानी की समस्या से मिला निजात पुलिस वाले कि मदद से जीवनधारा संघ ने किया वरली पोलीस वालों का सत्कार

अजय कुमार गुप्ता,मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 10ता.मुंबई-लोगों को पानी की समस्या से मिला निजात पुलिस वाले कि मदद से जीवनधारा संघ ने किया वरली पोलीस वालों का सत्कार मुख्य रूप से मौके पर उपस्थित आर टी आई कार्यकर्ता विनोद सोनकांबले,जीवनधारा संघ की मीडिया प्रभारी प्रेम मोरया, राष्ट्रीय सचिव दिलीप विश्वकर्मा,महाराष्ट्र प्रदेश युवा अध्यक्ष सुशांत जठार व युवती सचिव सरिका नायडू,चांदीवली विधानसभा अध्यक्ष भावेश चौहान व जीवनधारा संघ परिवार की टीम और सतर्क पोलीस टाइम्स समाचार पत्र के सीनियर क्राइम रिपोर्टर महाराष्ट्र राज्य संतोष चौगुले उपस्थित रहे सभी ने वरली के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक अनिल कोली, पोलीस निरीक्षक संतोष माने, सहाय्यक पोलीस निरीक्षक संतोष चकोर, विनोद खावणेकर,और वरली पोलीस बल का आभार व्यक्त किया। इस कड़ी में वरली के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक अनिल कोली ने कहा जीवनधारा संघ अच्छा कार्य कर रहा है अच्छे कार्य के लिए मै हमेशा साथ खड़ा हूं और जनता की जरूरत पानी, लाइट, गटर, बातरूम, हॉस्पिटल, विद्यालय इत्यादि की समस्या जो भी है महानगरपालिका और नेताओ को समस्या का हल करना चाहिए जिससे जनता की समस्या दूर हो और संगठनों को मोर्चा या आंदोलन ना करना पड़े, पोलीस निरीक्षक संतोष माने ने भी संस्था के कार्यों की तारीफ की ओर कहा ऐसी बहुत कम संस्था है जो हर किसी का सम्मान करते हो और मुझे सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया उसके लिए धन्यवाद और सहायक पोलीस निरीक्षक प्रकाश सुतार ने भी। संस्था के कार्यों के लिए बधाई दी। इस मौके पर जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय ने वरली पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक अनिल कोली और उनकी पुरी वरली पोलीस स्टेशन को बधाई दी और तहेदिल से शुक्रिया अदा किया की हमारे समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया आगे भी ऐसे ही कार्य कर जनता और पोलीस का कनेक्शन प्यार भरा हो और मिसाल कायम हो पोलीस का हर व्यक्ति सम्मान करे ऐसा आवाहन किया और आवाज नेशन न्यूज चैनल का भी आभार व्यक्त किया की समय समय पर हमारी न्यूज शासन प्रशासन और जनता तक पहुंचाते रहते।