विजिलेंस ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए सीतामढ़ी के जिला शिक्षा पदाधिकारी को किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 17ता.सीतामढ़ी (बिहार)। विजिलेंस की टीम लगातार भ्रष्ट पदाधिकारियों पर नकेल कस रही है। एक बार फिर से विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीतामढ़ी में बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। हालाकि सीतामढ़ी में इससे पहले भी कई शिक्षाधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। पकड़े गए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय देव सिर्फ 24 घंटे पहले पदस्थापित हुए थे। 24 घंटे में ही 50000 की रिश्वत लेते उन्हे पकड़ा गया गया है। जानकारी के मुताबिक वह महज छः महीने में रिटायर होने वाले थे। गिरफ्तारी के बाद से विजिलेंस की टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी से लगातार पुछताछ कर रही है। मामले को लेकर पूछे जाने पर विजिलेंस की टीम के द्वारा कुछ भी बोलने से इनकार किया गया। दरअसल निगरानी विभाग विशेष निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आरडीएस कॉलेज में जर्जर भवन में छात्र पढ़ने को मजबूर,कॉलेज में ना तो शिक्षक हैं, ना कोई और सुविधा. यानी कुल मिलाकर यहां छात्रों की शिक्षा और उनकी सुरक्षा दोनों ही भगवान भरोसे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *