विधायक ने किया अग्नि पीड़ितों के बीच वितरण किया तीरपाल, चावल एवं अन्य सामग्री

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 8ता.बैरगनिया (सीतामढ़ी)। प्रखंड अंतर्गत पचटकी यदू पंचायत के बराही गांव में गुरुवार को हुई भीषण आगलगी की घटना से पिडित सभी 17 परिवारों को क्षेत्रीय भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने अपने निजी कोष से 1- 1 तीरपाल और 1-1 बोरा चावल वितरण अन्य सामग्री वितरण किये है। वितरण के मौके पर भाजपा कि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश निराला, नगर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार,भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार, रमेश कुमार, मुखिया अजीत कुमार , भीम झा, दीपक गाडिया, बबलू सिंह राजपूत, राजन जायसवाल राजा, ई गौरव कुमार, दीपक चौटाला, पारस शाह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे