विधायक सदर ने विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत चकरिया में जन चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 17ता.सोनभद्र-विधायक सदर भूपेश चौबे ने विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत चकरिया में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, इस दौरान लोगों ने पेंशन, आवास, शौचालय, सड़क, बिजली व पीने के लिए शुद्ध पेयजल सम्बन्धी समस्याओं को रखा, विधायक सदर ने समस्याओं को सुना और प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र को प्रेषित कर निस्तारण के लिए आश्वासन दिया।
सदर विधायक ने जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं ग्राम पंचायतों में योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान जन चौपाल में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं विभागीय योजनाओं से ग्राम पंचायतों को संतृप्त किये जाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी, इस दौरान प्रदर्शनी के माध्यम से लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाकर योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान राजकीय हाईस्कूल विद्यालय चकरिया के छात्र-छात्राओं को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित किया गया, प्रधानमंत्री आवास के तहत चयनित पात्र लाभार्थियों को चाभी का वितरण किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री अवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया, इसी प्रकार से एनआरएलएम समूह के उन्नति प्रेरणा संकुल समिति चयनित क्लस्टर स्वयं सहायता समूह को 6 लाख 60 हजार रूपये का डेमो चेक विधायक सदर भूपेश चौबे प्रदान किया गया। जन चौपाल के दौरान लगायी गयी प्रदर्शनी के दौरान सम्बन्धित विभागों के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार के पेंशन, श्रम विभाग में पंजीयन, कृषि, एनआरएलएम, स्वास्थ्य सेवाएं, निःशुल्क खाद वितरण योजना, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी और इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित भी किया गया, इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजित जन चौपाल के अवसर पर ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, खण्ड विकास अधिकारी राजेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान राजेश्वर प्रसाद निषाद, सम्बन्धित लेखपाल व सेक्रेटरी, भारी संख्या में ग्रामीणजन सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के कार्मिकगण उपस्थित रहें।

इजराइल में रोजगार के अवसर, श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रकिया,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *